झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रमुख व्यक्तित्व | Jpsc(pt), jssc exam के लिए इम्पोर्टेन्ट free mcq pdf के साथ

झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रमुख व्यक्तित्व

Jpsc(pt), jssc exam के लिए इम्पोर्टेन्ट free mcq pdf के साथ

झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रमुख व्यक्तित्व | Jpsc(pt), jssc exam के लिए इम्पोर्टेन्ट free mcq pdf के साथ


तिलका माँझी

1. तिलका माँझी भारतीय स्वाधीनता संग्राम के पहले विद्रोही शहीद कौन थे?

(a) तिलका माँझी

(b) सिदो-कान्हू

(c) बुधु भगत

(d) बिरसा मुंडा

2. तिलका माँझी का जन्म कब हुआ था?

(a) 1750 ई०

(b) 1805 ई०

(c) 1756 ई०

(d) 1895 ई०

3.तिलका माँझी का जन्म किस गाँव में हुआ था ?

(a) उलिहातू

(b)  मांडर

(c)  तमाड़

(d)  तिलकपुर

4. तिलका माँझी का जन्म किस परिवार में हुआ था?

(a) मुंडा

(b) संथाल

(c) उरांव

(d) खरबार

5. तिलका माँझी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) दाउद

(b) जाबरा पहाड़िया

(c) सुन्दर मुर्मू

(d) इनमें से कोई नहीं

6. तिलका माँझी के पिता का नाम क्या था?

(a) तुलसी माँझी

(b) सुंदरामुर्मू

(c) गया मुर्मू

(d) अर्जुन माँझी

7. तिलका आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?

(a) बिरसा मुंडा

(b) तेलंगा खड़िया

(c) गया मुंडा

(d) तिलका माँझी

8. तिलका माँझी के विद्रोह का मुख्य केन्द्र था:

(a) वनचरीजोर (भागलपुर)

(b) सिलागाई (राँची)

(c) बरवाडीह (लातेहार)

(d) भगनाडीह (संथाल परगना)

9. राजमहल के सुपरिटेंडेन्ट क्लीवलैंड को तिलका माँझी ने निम्न में से किस तिथि को

अपने तीरों से मार गिराया?

(a) 12 दिसम्बर, 1983

(b) 5 फरवरी, 1784

(c) 13 जनवरी, 1784

(d) 13 जनवरी, 1785

10. तिलका माँझी द्वारा गाँव में विद्रोह का संदेश किस माध्यम से भेजा जाता था?

(a) सखुआ पत्ता

(b) पीपल पत्ता

(c) इनमें से कोई नहीं

(d) आम पत्ता

11. तिलका माँझी को पकड़वाने वाला पहाड़िया सरदार कौन था?

(a) जउराह

(b) सूरजा

(c) रमना

(d) करिया पुलहर

12. तिलका माँझी को किस वर्ष गिरफ्तार किया गया?

(a) 1783 ई०

(b) 1785 ई०

(c) 1765 ई०

(d) 1895 ई०

13. तिलका माँझी को कहाँ फाँसी दी गई?

(a) भागलपुर

(b) राँची

(c) दुमका

(d) देवघर

14. तिलका माँझी को भागलपुर में निम्न में से किस पेड़ पर लटकार कर फाँसी दे दी गयी?

(a) सखुआ

(b) आम

(c) पलास

(d) बरगद

बुधु भगत

1. कोल विद्रोह के नायक बुधु भगत का जन्म कब हुआ था?

(a) 5 फरवरी, 1998

(b) 4 जनवरी, 1971

(c) 17 फरवरी, 1792

(d) 19 नवम्बर, 1888

2. बुधु भगत का जन्म राँची जिले के चान्हो प्रखण्ड के किस गाँव में हुआ था?

(a) सिलागाई

(b) बेड़ो

(c) महुआजारी

(d) चरमा

3. सिलागाई किस नदी के तट पर बसा है ?

(a) अजय

(b) कोयल

(c) स्वर्णरेखा

(d) दामोदर

4. बुधु भगत का जन्म किस परिवार में हुआ था?

(a) संथाल

(b) मुंडा

(c) उरांव

(d) हो

5. बुधु भगत ने ब्रिटिश शासन, उनके समर्थकों एवं जमींदारों के विरूद्ध किस प्रसिद्ध विद्रोह

का नेतृत्व किया?

(a) संथाल विद्रोह

(b) मुंडा विद्रोह

(c) कोल विद्रोह

(d) ढाल विद्रोह

6. बुधु भगत का चोरेया के जमींदार परिवार के भुनु सिंह के साथ किस बात को लेकर मतभेद हुआ था?

(a) कर अदायगी

(b) मालगुजारी

(c) जनेऊ धारण

(d) इनमें से कोई नहीं

7. झारखण्ड के प्रथम आंदोलनकारी निम्न में से कौन थे जिन्हें पकड़ने के लिए अंग्रेज सरकार को 1000 रूपये ईमान की घोषणा करनी पड़ी?

(a) बिरसा मुंडा

(b) शेख भिखारी

(c) विश्वनाथ शाहदेव

(d) बुधु भगत

8. निम्न में से किस तिथि को कप्तान इम्पे के नेतृत्व में आए सैनिकों के खिलाफ लड़ते हुए बुधु भगत शहीद हुए?

(a) 14 फरवरी, 1832

(b) 14 फरवरी, 1833

 

(c) 15 अक्टूबर, 1832

(d) 3 जनवरी, 1834

सिदो-कान्हू

1. सिदो-कान्हू का जन्म किस परिवार में हुआ था?

(a) संथाल

(b) मुंडा

(c) उरांव

(d) खड़िया

2. सिदो-कान्हू का जन्म संथाल परगना के किस गाँव में हुआ था ?

(a) मसलिया

(b) सरैयाहाट

(c) जामा

(d) भगनाडीह

3. सिदो का जन्म कब हुआ था?

(a) 1815 ई०

(b) 1831 ई०

(c) 1820 ई०

(d) 1855 ई०

4. कान्हू का जन्म कब हुआ था?

(a) 1816 ई०

(b) 1820 ई०

(c) 1818 ई०

(d) 1825 ई०

5. चाँद का जन्म कब हुआ था?

(a) 1822 ई०

(b) 1825 ई०

(c) 1830 ई०

(d) 1835 ई०

6. भैरव का जन्म कब हुआ था?

(a) 1828 ई०

(b) 1830 ई०

(c) 1835 ई०

(d) 1835 ई०

7. सिदो-कान्हू के पिता का क्या नाम था?

(a) रसिका माँझी

(b) चुन्नी माँझी

(c) शिबू मुर्मू

(d) इनमें से कोई नहीं

8. सिदो-कान्हू ने 1855-56 ई. में ब्रिटिश सत्ता, साहूकारों, व्यापारियों व जमींदारों के खिलाफ किस विद्रोह का नेतृत्व किया?

(a) कोल विद्रोह

(b) मुंडा विद्रोह

(c) भूमिज विद्रोह

(d) संथाल विद्रोह (हूल आंदोलन)

9. संथाल विद्रोह में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले चाँद एवं भैरव निम्न में किसके भाई थे?

(a) सिदो-कान्हू

(b) बिरसा मुंडा

(c) भागीरथ माँझी

(d) सिंदराय मानकी

10. 30 जून, 1855 को कहाँ की सभा में सिदो को राजा, कान्हू को मंत्री, चाँद को प्रशासक तथा भैरव को सेनापति चुना गया?

(a) सरैयाहाट

(b) जामा

(c) मसलिया

(d) भगनाडीह

11. निम्न में से किस विद्रोह मुख्य नारा था - करो या मरो, अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो?

(a) मुंडा विद्रोह

(b) कोल विद्रोह

(c) तमाड़ विद्रोह

(d) संथाल विद्रोह

12. निम्न में से किसने अपने दैवीय शक्ति का हवाला देते हुए सभी मांझियों को साल की टहनी भेजकर संथाल हूल के लिए तैयार रहने को कहा?

(a) सिदो

(b) कान्हू

(c) चाँद

(d) भैरव

13. निम्न में से कहाँ के लड़ाई में चाँद-भैरव शहीद हो गये?

(a) बरहाइत

(b) भागेनाडीह

(c) मसलिया

(d) इनमें से कोई नहीं

14. सिदो को पकड़ कर कहाँ पर फाँसी दी गयी?

(a) बरहाइत

(b) मसलिया

(c) भगनाडीह

(d) इनमें से कोई नहीं

15. 'हूल दिवस' किस तिथि को मनाया जाता है ?

(a) 15 फरवरी

(b)30 जून

(c) 25 मई

(d) 6 जुलाई

तेलंगा खड़िया

1. अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करने वाले तेलंगा खड़िया का जन्म कब हुआ था?

(a) 9 फरवरी, 1806

(b) 19 नवम्बर, 1807

(c) 5 जनवरी, 1808

(d) 15 नवम्बर, 1809

2. तेलंगा खड़िया का जन्म गुमला जिला के किस गाँव में हुआ था?

(a) डोइसा

(b) सोसो

(c) दुन्दरिया

(d) मुर्ग (सिसई)

3. तेलंगा खड़िया के पिता का क्या नाम था ?

(a) रासू खड़िया

(b) रसिका माँझी

(c) रसिका खड़िया

(d) दुईया खड़िया

4. तेलंगा खड़िया के पिता कहाँ के महाराजा के भण्डारी थे?

(a) नागवंशी महाराजा

(b) चेरो महाराजा

(b) रामगढ़ महाराजा

(d) इनमें से कोई नहीं

5. तेलंगा खड़िया के माता का क्या नाम था?

(a) देवमनिया

(b) बुधनी खड़िया

(c) पेतो खड़िया

(d) सोनामनी

6. तेलंगा खड़िया का विवाह 1946 ई. में किसके साथ हुआ?

(d) बुधनी खड़िया

(b) भेजमानी खड़िया

(c) कलावती खड़िया

(d) रतनी खड़िया

7. तेलंगा खड़िया ने अंग्रेजों, जमींदारों तथा अन्य अत्याचारियों से लड़ने हेतु गुमला के आसपास के गाँवों में अपना संगठन बनाया था। अपने संगठन को ये क्या कहते थे?

(a) जुरी पंचायत

(b) ग्रामीण पंचायत

(c) पड़हा सभा

(d) इनमें से कोई नहीं

8. तेलंगा खड़िया को बसिया थानान्तर्गत कुम्हारी ग्राम के जुरी पंचायत में समर्थकों को सम्बोधित करते समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात उन्हें कहाँ के जेल में भेज दिया गया?

(a) बाम्बे जेल

(b) दिल्ली जेल

(c) राँची जेल

(d) कलकता जेल

9. 23 अप्रैल, 1880 को किसने गोली मारकर तेलंगा खड़िया की हत्या कर दी?

(a) प्रमोद सिंह

(b) बोधन सिंह

(c) रामदेव गंझू

(d) रसिका खड़िया

10. जिस स्थल पर तेलंगा खड़िया के लाश को दफनाया गया था वह स्थल आज किस नाम से जाना जाता है?

(a) शहीद स्थल

(b) शहीद स्मारक

(c) तेलंगा खड़िया चौक

(d) तेलंगा तोपा टांड़

ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव

1. 1857 के विद्रोह के नायक ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव का जन्म कब हुआ था?

(a) 15 अगस्त, 1817

(b) 12 अगस्त, 1817

(c) 15 नवम्बर, 1818

(d) 25 अक्टूबर, 1819

2. बड़कागढ़ की राजधानी सतरंजी में निम्न में से किसका जन्म हुआ था?

(a) टिकैत उमराव सिंह

(b) शेख भिखारी

(c) ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव

(d) पाण्डेय गणपत राय

3. ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के पिता का क्या नाम था?

(a) ऐनी शाह

(b) भीम कर्ण

(c) रघुनाथ शाहदेव

(d) इनमें से कोई नहीं

4. ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के माता का क्या नाम था ?

(a) विजयालक्ष्मी

(b) शारदा शाहदेव

(c) वाणेश्वरी कुंवर

(d) स्वपना शाहदेव

5. ठाकुर विश्वनाथशाह ने राजधानी सतरंजी से हटाकर कहाँ बनायी?

(a) हटिया

(b) सुतियाम्बे

(c) रातू

(d) चुटिया

6. ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव ने किस वर्ष अंग्रेजों के विरूद्ध विद्रोह का बिगुल फूँका तथा

स्वयं को एक स्वतंत्र राजा घोषित कर दिया?

(a) 1852 ई.

(b) 1855 ई.

(c) 1857 ई.

(d) 1858 ई.

7.1857 के सिपाही विद्रोह में रामगढ़ बटालियन के 600 सिपाहियों का नेतृत्व किसने किया?

(a) ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव

(b) टिकैत उमराव सिंह

(c) भूखन सिंह

(d) इनमें से कोई नहीं

8. मुक्तिवाहिनी सेवा के संस्थापक कौन थे?

(a) ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव

(b) टिकैत उमराव सिंह

(c) पाण्डेय गणपत राय

(d) इनमें से कोई नहीं

9. मुक्तिवाहिनी सेना का सेनापति किसे नियुक्त किया गया था?

(a) शेख भिखारी

(b) नीलाम्बर-पीताम्बर

(c) विश्वनाथ दुबे

(d) पाण्डेय गणपत राय

10. ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव को कब गिरफ्तार किया गया?

(a) 30 मार्च, 1857

(b) 23 मार्च, 1858

(c) 28 नवम्बर, 1857

(d) 16 अप्रैल, 1858

11. ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव को कहाँ गिरफ्तार किया गया?

(a) राँची

(b) रामगढ़

(c) लोहरदगा

(d) चतरा

12. ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव को किसने विश्वासघात कर गिरफ्तार करवाया?

 (a) विश्वनाथ दूबे

(b) विनय सिंह

(c) टिकैत उमराव सिंह

(d) पाण्डेय गणपत राय

13. ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव एवं पाण्डेय गणपत राय को गिरफ्तार करने में किस अंग्रेजी सेनानायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी?

(a) कैप्टन विलकिंसन

(b) कैप्टन टेलर

(c) कैप्टन हयूम

(d) कैप्टन नेशन

14. ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव को किस तिथि को राँची में जिला स्कूल के मुख्य

द्वार के पास जहाँ इन दिनों शहीद स्थल बना हुआ है फाँसी दे दी गयी?

(a) 16 अप्रैल, 1858

(b) 13 अप्रैल, 1858

(c) 21 अप्रैल, 1858

(d) 9 मई, 1859

15. ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव को किस वृक्ष पर लटकाकर फाँसी दे दी गयी।

(a) कदम्ब

(b) आम

(c) सखुआ

(d) पीपल

पाण्डेय गणपत राय

1. 1857 के सिपाही विद्रोह के अमर सेनानी पाण्डेय गणपत राय का जन्म कब हुआ था?

(a) 15 फरवरी, 1815

(b) 17 जनवरी, 1809

(c) 19 दिसम्बर, 1818

(d) 5 जून, 1819

2. पाण्डेय गणपत राय का जन्म लोहरदगा जिले के किस गाँव में हुआ था?

(a) ठाकुर गाँव

(b) सुन्दरू

(c) भौंरो

(d) कुडू

3. पाण्डेय गणपत राय के पिता का क्या नाम था?

(a) सदाशिव राय

(b) विष्णु राय

(c) संजय राय

(d) रामकिसुन राय

4. पाण्डेय गणपत राय की पत्नी का क्या नाम था ?

(a) सुगंधा कुंवर

(b) स्वपना देवी

(c) सुन्दरी देवी

(d) अहिल्या देवी

5. पाण्डेय गणपत राय कहाँ के महाराजा के दीवान थे ?

(a) छोटानागपुर

(b) संथाल परगना

(c) पलामू

(d) इनमें से कोई नहीं

6. 1857 के विद्रोहियों ने निम्न में से किसे अपना सेनानायक बनाया ?

(a) टिकैत उमराव सिंह

(b) शेख भिखरी

(c) पाण्डेय गणपत राय

(d) ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव

7. पाण्डेय गणपत राय 1857 के विद्रोह में निम्न में से किसके साथ मिलकर भाग लिया?

(a) ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव

(c) शेख भिखारी

(b) टिकैत उमराव सिंह

(d) नीलाम्बर-पीताम्बर

8. पाण्डेय गणपत राय को परहेपाट के किस जमींदार ने विश्वासघात कर गिरफ्तार करवाया?

(a) राजेन्द्र शाही

 (b) महेश शाही

(c) विश्वदूबे नाथ

(d) अर्जुन सिंह

9.पाण्डेय गणप राय को गिरफ्तार करने वाला अंग्रेज अधिकारी कौन था?

(a) कैप्टन नेशन

(c) कैप्टन विलकिंसन

(b) कैप्टन टेलर

(d) इनमें से कोई नहीं

10. पाण्डेय गणपत राय को किस तिथि को राँची जिला स्कूल के मुख्य द्वार के पास स्थित कदम पेड़ से लटकाकर फाँसी दे दी गयी?

(a) 16 अप्रैल, 1858

(b) 19 मई, 1858

(c) 21 अप्रैल, 1858

(d) 21 अप्रैल, 1859

 

 👉 pdf यहाँ से डाउनलोड  करें 👇

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
close