jssc previous year question paper with answer in hindi pdf

 

JSSC द्वरा आयोजित विभिन्न exam के प्रश्न उत्तर सहित 

(आने वाले आगामी exam के लिए अति महत्वपूर्ण )

jssc exam name with mind map

झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2016 (प्रथम एवं द्वितीय पाली)

1. जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइप्लाइन परियोजना के अंतर्गत कवर किए गए राज्यों के बारे में निम्नलिखित में कौन सा विकल्प गलत है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) झारखण्ड

(d) मध्यप्रदेश

2.नव निर्मित झारखण्ड राज्य की पहली सरकार निम्नलिखित में से किस राजनीतिक पार्टी की थी?

(a) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM)

(b) भारतीय जनता पार्टी (BJP)

(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)

(d) झारखण्ड विकास मोर्चा (JVM)

3. झारखण्ड में निम्नलिखित में से किस नदी द्रोणी पर चांडिल बांध स्थित है?

(a) अजय नदी द्रोणी

(b) सुबर्णरेखा नदी द्रोणी

(c) उत्तर कोयल नदी द्रोणी

(d) दामोदर नदी द्रोणी

4. वर्ष 1785 में, निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी नेता को फांसी पर लटका दिया गया था?

(a) ताना भगत

(b) तिलका मांझी

(c) जयपाल सिंह

(d) बिरसा मुंडा

5. झारखण्ड क्षेत्र में एक लोकप्रिय मार्शियल नृत्य निम्न में से कौन सा है?

(a) दोहरी दोम्कच

(b) पइका

(c) फगुवा

(d) विंसरिया

6. पत्तलों को बढ़ावा देने के लिए और गरीब व जनजातीय लोगों के लिए रोजगार का सृजन करने के लिए निम्नलिखित चीजों में से कौन सी चीज पर झारखण्ड सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया था?

(a) लकड़ी की चम्मच

(b) थर्मोकोल प्लेट्स

(c) स्टील प्लेट्स

(d) चाइना क्ले के बर्तन

7. 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति वर्ग किलोमीटर में झारखण्ड का जनसंख्या घनत्व क्या है?

(a) 414

(b) 355

(c) 314

(d) 499

8. महेंद्र सिंह धोनी के अलावा झारखण्ड राज्य का रहने वाला मौजूदा क्रिकेटर कौन है?

(a) मनोज पांडे

(b) अंबाती रायुडू

(c) रॉबिन उत्थप्पा

(d) वरूण आरोन

9. जयपाल सिंह द्वारा गठित झारखण्ड पार्टी का प्रारंभिक नाम निम्न में से कौन सा था?

(a) बिरसा सेवा दल

(b) अपना लोक दल

(c) आदिवासी महासभा

(d) झारखण्ड पीपल्स पार्टी

10. झारखण्ड में, निम्नलिखित स्थानों में से कौन से स्थान को क्वीन ऑफछोटानागपुर' कहा जाता है?

(a) राँची

(b) बोकारो

(c) नेतरहाट

(d) पलामू

11. मुंडा भाषा निम्नलिखित में से कौन से भाषा समूह से संबंधित है?

(a) इंडो-आर्यन

(b) द्रविड़ियन

(c) ऑस्ट्रोएशियाटिक

(d) इंडो-बर्मीज़

12. निम्न में से कौन सी झारखण्ड राज्य के लोक-चित्रकला में से एक है?

(a) झांझ

(b) करहा

(c) सोहराई

(d) विसमधंकी

13. झारखण्ड राज्य में निम्नलिखित जिलों में से कौन सा जिला राज्य के उत्तरी भाग पर स्थित है?

(a) साहेबगंज

(b) सिमडेगा

(c) गुमला

(d) पूर्वी सिंहभूम

14. झारखण्ड में बिरसा जूअलॉजिकल पार्क निम्नलिखित स्थानों में से कौन से स्थान पर स्थित है?

(a) हजारीबाग

(b) पाकुड़

(c) सरायकेला-खरसावां

(d) राँची

15. झारखण्ड के जिलों के लिए उत्तर से दक्षिण के क्रम में निम्नांकित में कौन-सा सही क्रम है?

(a) चतरा, गुमला, लातेहार, सिमडेगा

(b) कोडरमा, राँची, गिरीडीह, बोकारो

(c) चतरा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा

(d) गुमला, सिमडेगा, कोडरमा, राँची

16. झारखण्ड का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग कितना है?

(a) 97,455 वर्ग कि.मी.

(b) 1,07,893 वर्ग कि.मी

(c) 79,714 वर्ग कि.मी.

(d) 97,877 वर्ग कि.मी

17. निम्नांकित में से किस निगम ने पतरातू ताप बिजली घर के प्रबंधन के लिए झारखण्ड सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है?

(a) एन.टी.पी.सी.

(b) ए.आर.ई.वी.ए.

(c) इन.ऐ.एल.सी.ओ

(d) बी.एच.ई.एल

18. तिलका मांझी को अंग्रेजों द्वारा किस वर्ष फांसी दी गई थी?

(a) 1760

(b) 1765

(c) 1785

(d) 1771

19. निम्नांकित में से कौन झारखण्ड राज्य के पहले गैर-आदिवासी मुख्य मंत्री हैं?

(a) रघुवरदास

(b) मधु कोडा

(c) बाबूलाल मरांडी

(d) अर्जुन मुंडा

20. झारखण्ड मूल के किस आई०पी०एस० अधिकारी को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया गया?

(a) महेन्द्र कुमार मीना

(b) सुवेंद्र कुमार भगत

(c) सुदर्शन सिंह

(d) अभिजीत मुंडा

21. निम्नांकित में से किस नेता की जन्म तिथि झारखण्ड राज्य के उदय वाली तिथि जो कि 15 नवम्बर 2000 को पड़ती है?

(a) ठाकुर अनुकूलचंद्र

(b) जयपाल सिंह मुंडा

(c) भगवान बिरसा मुंडा

(d) सिदो मुर्मू

22. झारखण्ड का एक औद्योगिक विकास क्षेत्र आदित्यपुर किस शहर के समीप स्थित है?

(a) राँची

(b) गिरिडीह

(C) जमशेदपुर

(d) बोकारो

23. जून 2015 में निम्नांकित में से किस वस्तु को झारखण्ड सरकार ने पूरे राज्य में प्रतिषिद्ध कर दिया था?

(a) चीनी मिट्टी के बरतन

(b) थर्मोकोल प्लेट्स

(c) क्रिकेट कॉर्क बॉल

(d) अल्कोहलिक पेय

24. हुंडरू जलप्रपात झारखण्ड की किस नदी पर स्थित है?

(a) दामोदर

(b) सोन

(c) सुवर्णरेखा

(d) सकरी

25. झारखण्ड के किस जिले में पारसनाथ जैन मंदिर स्थित है?

(a) पलामू

(b) पूर्वी सिंहभूम

(c) गिरीडीह

(d) चतरा

26. सारंडा वन मुख्यतः झारखण्ड के किस जिले में स्थित है?

(a) गुमला

(b) सिमडेगा

(c) गिरिडीह

(d) पश्चिमी सिंहभूम

27. निम्नांकित में से किस जनजातीय त्योहार को झारखण्ड के नववर्ष के रूप में मनाया जाता है?

(a) चतरा मेला

(b) बंदना

(c) सरहुल

(d) लावालोंग मेला

 

झारखण्ड वनरक्षी नियुक्ति (मुख्य) परीक्षा-2016

1. किस नेता को ब्रिटिश बलों द्वारा बंदी बनाया गया था और ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार के अभिलेखों के अनुसार रांची जेल में हैजे के कारण 9 जून, 1900 को उसकी मृत्यु होना घोषित कर दिया गया था?

(a) भागीरथ मांझी

(b) ताना भगत

(c) बिरसा मुंडा

(d) गंगा नरैण

2. किसके नेतृत्व में 1780-1785 के दौरान संचालित जनजातीय विद्रोह ने भागलपुर में ब्रिटिश सेना प्रमुख को चोटिल करने और उसे फांसी देने में सफलता प्राप्त की ली थी?

(a) तिलका मांझी

(b) भागीरथ मांझी

(c) भूंक सिंह

(d) दुखन मनकी

3. 15 नवम्बर,2000 को किसकी जयंती पर झारखण्ड का गठन एक पृथक राज्य के रूप में किया गया था?

(a) भगवान बिरसा मुंडा

(b) बाबा तिलका मांझी

(c) कान्हू मुर्मू

(d) सिद्धू मुर्मू

4. इनमें से कौन-सी जनजाति सत्य के लिए तथा सत्य हेतु सभी कुछ बलिदान करने के लिए प्रसिद्ध है?

(a) खरवार

(b) मुंडा

(c) संथाल

(d) सौरिया

5. किस राज्य में सबसे बड़े खंभे के शीर्ष पर भारत का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया गया था?

(a) झारखण्ड

(b) मिजोरम

(c) पश्चिम बंगाल

(d) मध्य प्रदेश

6. झारखण्ड में इनमें से किस खनिज का उत्पादन नहीं होता है?

(a) कोल

(b) थोरियम

(c) यूरेनियम

(d) पेट्रोलियम

7. झारखण्ड का अधिकारिक राज्य पुष्प कौन-सा है?

(a) पलाश

(b) कमल

(c) कांधल

(d) जरूल

8.दीपिका कुमारी किस खेल से संबंधित हैं?

(a) स्क्वाश

(b)बॉक्सिंग

(c) आर्चरी

(d) रोइंग

 

झारखण्ड कक्षपाल नियुक्ति (मुख्य) परीक्षा-2016

1.झारखण्ड के निम्नलिखित जनजातियों में से किसे 'सरल कारीगर' के रूप में वर्गीकृत किया गया है?

(a) बिर्होर

(b) महली

(c) संथाल

(d) उरांव

2. झारखण्ड में कितने टाइगर रिजर्व हैं?

(a) शून्य

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

3.अच्छी प्रजनन क्षमता की उम्मीद और बेहतर कुटुम्ब के लिए झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है?

(a) जावा

(b) भागता परब

(c) सरहुल

(d) हाल पूंह्या

4. झारखण्ड के निम्नलिखित में से कौन-से जिले में सबसे अधिक ग्रेफाइट रिजर्व पाया जाता है?

(a) गुमला

(b)सिंहभूम

(c) पलामू

(d) धनबाद

5. झारखण्ड की सीमा को कितने राज्य स्पर्श करते हैं?

(a) 3

(b) 5

(c) 6

(d) 7

6.झारखण्ड की सबसे ऊँची चोटी निम्नलिखित में से कौन-सी है?

(a) कोटवाड़

(b) सिंगारसी

(c) दुबौर

(d) पारसनाथ

7. कृषि विभाग (झारखण्ड) द्वारा उल्लेखित झारखण्ड की खेती की भूमि का कितना क्षेत्र असिंचित है?

(a) 64%

(c) 86%

(b) 70%

(d) 92%



लेख डाउनलोड करें


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
close