झारखण्ड की विकास योजनाएँ (करेंट अफेयर ) mcq के साथ हिंदी में pdf के साथ (आने वाले आगामी jssc exam के लिए अतिआवश्यक)

झारखण्ड की विकास योजनाएँ (करेंट अफेयर )

jharkhand current affairs in hindi 2022


(आने वाले आगामी jssc exam के लिए अतिआवश्यक)

1.व्यवसायिक पायलट प्रशिक्षण योजना का आरंभ झारखण्ड सरकार द्वारा किया गया?

(a) 31 मार्च, 2012

(b) 1 अप्रैल, 2005

(c) 16 अप्रैल, 2014

(d) 15 अप्रैल, 2000

2. लाडली लक्ष्मी योजना का आरंभ झारखण्ड सरकार द्वारा किया गया?

(a) 15 दिसम्बर, 2010

(b) 15 अक्टूबर, 2009

(c) 15 नवम्बर, 2011

(d) 15 सितम्बर, 2012

3. जीवन आशा योजना झारखण्ड सरकार के किस विभाग द्वारा प्रारंभ की गई है?

(a) समाज कल्याण विभाग

(b) सहकारिता विभाग

(c) शिक्षा विभाग

(d) स्वच्छता एवं पेयजल विभाग

4.मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बी.पी.एल. परिवार की लड़कियों की शादी में राज्य सरकार आरंभ में 15 हजार रूपये की सहायता प्रदान करती थी, वर्त्तमान यह राशि कितनी है?

(a) 20,000

(b) 10,000

(c) 12,000

(d) 30,000

5. रोशनी योजना 2013 में आरंभ हुई, जिसमें झारखण्ड के कितने जिलों को शामिल किया गया है?

(a) 10

(b) 5

(c) 6

(d) 4

6. आदिम जनजाति समूह हेतु मुख्यमंत्री विशेष खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह कि.ग्रा. खाद्यान प्राप्त होता है।

(a) 30

(b) 35

(c) 32

(d) 40

7.बुनकर क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ 16 जून,2012 को किस मुख्यमंत्री द्वारा किया गया |

(a) शिबू सोरेन

(b) बाबुलाल मराण्डी

(c) मधु कोड़ा

(d) अर्जुन मुण्डा

8. बुनकरों को क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाला झारखण्ड देश का कौन सा राज्य है।

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

9. मनरेगा योजना झारखण्ड के सभी जिलों में कब लागू हुआ?

(a) 1 अप्रैल, 2010

(b) 2 फरवरी, 2006

(c) 9 फरवरी, 2009

(d) 1 अप्रैल, 2008

10. सर्व शिक्षा अभियान का आरंभ किस वर्ष में किया गया ?

(a) 2002

(b) 2001

(c) 2003

(d) 2000

11. सर्व शिक्षा योजना में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषण का अनुपात है।

(a) 50:50

(b) 50:20

(c) 50:40

(d) 50:30

12. साईकल वितरण योजना के तहत राज्य सरकार छात्राओं को साईकिल खरीद के लिए कितना रूपये सहायता प्रदान करती है।

(a) 2,000

(c) 3,000

(b) 5,000

(d) 4,000

13. झारखण्ड के रूग्ण, बंद एवं कमजोर औद्योगिक इकाईयों के पुनर्वास के 'झारखण्ड उद्योग पुनर्वास योजना' किस वर्ष शुरू की गयी?

(a) 2001 ई.

(b) 2002 ई.

(c) 2003 ई.

(d) 2004 ई.

14. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कितने दिनों की रोजगार सुनिश्चित की गयी है?

(a) 100 दिन

(b) 120 दिन

(c) 130 दिन

(d) 150 दिन

15. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में केन्द्र और राज्य के द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाले सहायता राशि का अनुपात है।

(a) 80:20

(b) 60:40

(c) 90:10

(d) 70:30

16. झारखण्ड के 50 हजार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने हेतु सहकारिता विभाग द्वारा कौन-सी योजना चलाई जा रही है?

(a) दीदी समृद्धि योजना

(b) दादी समृद्धि योजना

(c) भाग्यश्री योजना

(d) रानी समृद्धि योजना

17. सर्वशिक्षा अभियान के दसवीं पंचवर्षीय योजना में केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार की हिस्सेदारी थी।

(a) 75:25

(b) 80:20

(c) 90:10

(d) 70:30

18. अन्नपूर्णा योजना के अंतगर्त उन लोगों को केन्द्रीय सहायता प्रदान की जाती है जिनकी उम्र.....सीमा है।

(a) 60 वर्ष

(b) 65 वर्ष

(c) 62 वर्ष

(d) 70 वर्ष

19. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना किस वर्ष शुरू की गई?

(a) 2005

(b) 2004

(c) 2001

(d) 2003

20.मुख्यमंत्री विकास योजना से सम्बन्धित है?

(a) राज्य के सर्वागीण विकास

(b) गाँवो में शिक्षा विकास

(c) गाँवों में अन्न वितरण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. झारखण्ड सरकार की घोषणा के तहत स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन राशि 3,000रु से बढ़ाकर कर दी गई।

(a) 3,500

(b) 4,000

(c) 5,000

(d) 6,000

22. मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के संबंध में कौन-सा कथन सही है?

(a) यह योजना 15 अगस्त, 2011 में लागू की गयी थी।

(b) वर्तमान में सभी प्रखण्डों में इसका संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है।

(c) इस योजना के तहत अब 5 रू० में एक समय का भोजन दिया जा रहा है।

(d) उपरोक्त सभी।

23. निम्नलिखित में से कौन सा योजना झारखण्ड सरकार से सम्बन्धित हैं?

(a) न्याय आपके द्वार

(b) लक्ष्मी लाडली योजना

(d) इनमे से कोई नहीं

(c) सुकन्या योजना

24. जवाहर ग्राम समृद्धि योजना के तहत विकलांगों के लिए कितने प्रतिशत राशि खर्च करने का प्रावधान है।

(a) 5%

(b) 3%

(c) 6%

(d) 2%

25. अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं में तकनीकी शिक्षा के विकास हेतु प्रत्येक पाठयक्रम में स्वीकृत कुल सीटो का अनुसूचित आदिम जनजाति के लिए आरक्षित है।

(a) 10%

(b) 4%

(c) 15%

(d) 5%

26. राज्य सरकार के द्वारा राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का आरंभ किया गया था?

(a) 1 अप्रैल, 2005

(b) 5 जनवरी, 2006

(c) 3 नवम्बर, 2004

(d) 10 दिसम्बर, 2000

27. राष्ट्रीय झील सरंक्षण कार्यक्रम योजना में केन्द्र और राज्य सरकार के बीच कितने प्रतिशत राशि भागीदारी है।

(a) 80% 20%

(b) 70%: 30%

(c) 90% : 10%

(d) 60% : 40%

28. किसान केडिट कार्ड योजना के तहत प्रत्येक निकासी का पुर्नभुगतान कितने महीना के अंदर करना है।

(a) 6 महीना

(b) 3 महीना

(c) 12 महीना

(d) 18 महीना

29. किसानों को उचित दर पर ऋण की व्यवस्था करने हेतु कौन-सी योजना प्रारंभ की गयी है?

(a) किसान क्रेडिट कार्ड योजना

(b) किसान समृद्धि योजना

(c) जय किसान योजना

(d) सुखी किसान योजना

30. आदिम जनजातियों को शत-प्रतिशत आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौन-सी योजना प्रारंभ की गयी है?

(a) बिरसा मुण्डा आवास योजना

(b) तिलका आवास योजना

(c) विश्वनाथ शाही आवास योजना

(d) शेख भिखारी आवास योजना

31. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार से राहत योजना के अन्तर्गत परिवार के कमाऊ व्यक्ति के मृत हो जाने की स्थिति में अधिकतम कितने रूपये की सहायता राशि देने का प्रावधान है?

(a) 1,00000

(b) 1,50000

(c) 2,00000

(d) 2,50000

32. टेक्नीकल इनपुट कार्यक्रम किसके द्वारा संचालित किया जा रहा है?

(a) केन्द्र सरकार

(b) राज्य सरकार

(c) योजना आयोग

(d) केन्द्र एवं राज्य सरकार

33. अनुसूचित जनजाति के युवक-युवितयों को निःशुल्क व्यावसायिक पायलट प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु कौन-सी योजना आरंभ की गयी?

(a) सिद्धू-कान्हू पायलट योजना

(b) अबला पायलट योजना

(c) व्यावसायिक पायलट प्रशिक्षण योजना

(d) इनमे से कोई

34. शहरी विकास विभाग ने राष्ट्रीय शहरी सूचना व्यवस्था को कितने बड़े शहरों में लागू करने की योजना बनाई है।

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

35. झारखण्ड से बाहर मेडिकल एवं इंजीनियरिंग संस्थानो में अध्यनरत अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओ को आर्थिक मदद पहुँचाने हेतु कैसी योजना प्रारंभ की गयी है।

(a) पुस्तक अधिकोष योजना

(b) अत्याचार योजना

(c) बिरसा मुण्डा तकनीकी छात्रवृति योजना

(d) इनमे से कोई नहीं

36. पहाड़िया जनजाति में शिक्षा के प्रसार हेतु कौन-सी योजना प्रारंभ की गयी है?

(a) पहाड़ीया जागो योजना

(b) पहाड़िया दिवाकालीन विद्यालय योजना

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) a एवं b दोनो

37. कौन-सा योजना राज्य सरकार द्वारा चलाया जाता है।

(a) जनश्री बीमा योजना

(b) अन्त्यादेय अन्न योजना

(c) इंन्दिरा आवास योजना

(d) गोकुल ग्राम विकास योजना

38. कौन-सा योजना विश्व बैंक/आई. ए. ए. डी. द्वारा सहायता प्राप्त परियोजना है।

(a) मार्जिन मनी योजना

(b) स्वशक्ति परियोजना

(c) किशोरी शक्ति योजना

(d) अन्नापूर्ण योजना

39. केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित किशोरी शक्ति योजना राज्य के कितनी बाल विकास परियोजनाओ में चलाई जा रही है।

(a) 100

(b) 204

(c) 266

(d) 304

40. जम्मू-कश्मीर के हिमायत योजना के तर्ज पर भारत सरकार झारखण्ड में कौन सा योजना चला रही है।

(a) जीवन आशा योजना

(b) रोशनी योजना

(c) लाडली लक्ष्मी योजना

(d) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

41. जीवन आशा योजना समाज कल्याण विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है, इस योजना का उद्देश्य है?

(a) बाल कुपोषण पर नियंत्रण

(b) महिला अत्याचार पर नियंत्रण

(c) एड्स पर नियंत्रण

(d) दहेज प्रथा पर नियंत्रण

42. बुनकर क्रेडिट कार्ड योजना के प्रथम लाभार्थी कौन है?

(a) नेहा कुमारी एवं शमीना प्रवीण

(b) रचना कुमारी एवं शबाना कुमारी

(c) सुमित्रा कुमारी एवं शमा खातून

(d) संगीता कुमारी एवं असशरी प्रवीण

43. रघुवर दास सरकार ने जनवरी, 2015 में किस योजना को पुनः आरंभ किया।

(a) मनरेगा योजना

(b) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

(c) रोशनी योजना

(d) मुख्यमंत्री दाल-भात योजना

44. लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लड़की की आयु 21 वर्ष पूरी होने पर रूपये सहायता के रूप में दी जाती है।

(a) 1.20 लाख

(b) 1.15 लाख

(c) 1.08 लाख

(d) 2 लाख

45. लाडली लक्ष्मी योजना के तहत B.P.L. परिवार में जन्म लेने वाली लड़की के नाम से पोस्ट ऑफिस में प्रतिवर्ष रूपये सरकार जमा करती है

(a) 10,000

(b) 15,000

(c) 5,000

(d) 6,000

46. गोकुल ग्राम विकास योजना का आरंभ कब हुआ ?

(a) 1 अप्रैल, 2002

(c) 10 अप्रैल, 2002

(b) 5 अप्रैल, 2002

(d) 15 अप्रैल, 2002

47. गोकुल ग्राम विकास योजना के तहत कितने गाँवो का समूह बनाकर वहाँ दूध उत्पादन एवं ब्रिकी के लिए आधार निर्मित करना है।

(a) 5-10 गाँवो

(b) 2-3 गाँवो

(c) 4-5 गाँवो

(d) 10 - 15 गाँवो

48. सर्व शिक्षा अभियान के तहत कितने आयु वर्ग के सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराना है।

(a) 5-10 आयु वर्ग

(b) 6-14 आयु वर्ग

(c) 10 - 16 आयु वर्ग

(d) 8-14 आयु वर्ग

49. झारखण्ड के कितने जिलों को सुखाडोन्मुख क्षेत्र घोषित कर डी.पी.ए.पी. के अंतर्गत जलछाजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है?

(a) 10

(b) 12

(c) 16

(d) 24

50. झारखण्ड में ग्रामीण आबादी के लिए प्रभावी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए 2005 के बाद से कौन सी योजना कार्यान्वित की जा रही है?

(a) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन

(b) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम

(c) प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना

(d) निर्मल भारत योजना

51. व्यावसायिक पायलट प्रशिक्षण योजना किस जाति के लिए आरंभ किया गया है।

(a) अनुसूचित जनजाति

(b) अनुसूचित जाति

(c) पिछड़ा वर्ग

(d) सामान्य

52. आदिम जनजाति समूह हेतु मुख्यमंत्री विशेष खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत कौन-सा अनाज मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है।

(a) चीनी और चावल

(b) गेहूँ और अरहर

(c) चावल और गेहूँ

(d) चावल और राई

53. झारखण्ड औद्योगिक पुनर्वास योजना के अन्तर्गत योजना राशि में राज्य सरकार की कितने प्रतिशत भागीदारी है

(a) 80%

(b) 100%

(c) 50%

(d) 90%

54. विद्यालय में बच्चों को लाने के लिए झारखण्ड में कौन-सी योजना चलाई गई थी?

(a) ऑपरेशन फ्लड

(b) पल्स पोलियो अभियान

(c) मिड-डे-मील

(d) ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड

55. आदिम जनजातियाँ झारखण्ड के लगभग कितने जिलों में पाई जाती है?

(a) 18

(b) 22

(c) 23

(d) 24

 

लेख को यहाँ से डाउनलोड करें 👇

You have to wait 15 seconds.


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
close