स्वभाव अच्छा और बुरा (कहानी ) | nature good and bad (Story)


स्वभाव अच्छा और बुरा

स्वभाव अच्छा और बुरा


एक आदमी 👤 एक जंगल से गुजर रहा था | वही उसने देखा की एक सांप झाडियों के बीच फंसा हुआ है | वो सांप उस आदमी से मदद मांग रहा था कि वो उसे बहार निकाल दे ,नही तो वो मर जायेगा |

ये देख कर वो आदमी को उसपे तरस आ गया और वो उसको झाड़ियो से निकाल दिया | जैसे ही वो सांप को बाहर निकला सांप बोला कि अब मैं तुमको डसूंगा। ये सुनकर वो आदमी डर गया | बोलने लगा की मैंने तुम्हारी भलाई की और तुम मुझे मारना चाहते हो |

सांप ने बोला हां भलाई का जवाब बुराई ही है ,इस पर वो आदमी बोला ठीक है इसका फैसला हम किसी और से करवाते है | वो दोनों चलते –चलते एक गाय के पास गये और जाकर सारी बाते बताई | फिर उससे पूछा तो उसने कहा कि वाकई भलाई का जवाब बुराई है |

जब मैं जवान थी और दूध देती थी तब मेरा मालिक मेरा बहुत ख्याल रखता था | समय पर चारा पानी देता था ,लेकिन जैसे ही मै बूढी हो गई तो उसने भी ख्याल रखना छोड़ दिया है।

ये सुनकर सांप बोला अब तो मैं तुमको डसूंगा | ये सुनकर वो आदमी बोला की एक और फैसला करवाते है | सांप मान गया वो दोनों एक गधे के पास गये |

गधे ने भी यही कहा कि भलाई का जवाब बुराई है, क्योंकि जब तक मेरे अंदर दम था मैं अपने मालिक के काम आता रहा जैसे ही मैं बूढ़ा हुआ उसने मुझे भगा दिया।...

ये सुनकर सांप खुश हो गया और हसते हुए बोला अब तो मै तुम्हें डसूंगा ,उसने मिन्नत करके कहा कि एक आखरी अवसर और दो, सांप के हक़ में दो फैसले हो चुके थे

इसलिए वह आखरी फैसला लेने पर मान गया। अबकी बार वह दोनों एक बंदर के पास गये और उसे भी सारी बातें बताई और कहा फैसला करो।

बन्दर ने आदमी से कहा मै ये नही मानता तुम पहले मुझे उन झाड़ियों के पास ले चलो | उसके बाद सांप को मेरे सामने झाडियों में फेकों फिर मेरे सामने निकालो, उसके बाद ही मैं फैसला करूंगा। 💨

वो तीनों वापस उस जगह गये, आदमी ने वैसे ही किया सांप को झाडियों में फेक दिया और जैसे ही वो उसको निकलने लगा बंदर ने मना कर दिया और कहा कि उसके साथ भलाई मत करो, ये भलाई के काबिल नहीं है। 💫

 

👀 इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है कि ऐसे लोग जो भलाई का जवाब बुराई से देते है | हम अपने जीवन में कभी – न कभी ऐसे लोग से मिल ही जाते है जो हमे नुकसान पहुचते है | चाहें हम उनका कितना भी अच्छा कर  दे | ऐसे लोग को एक बार जान लेने के बाद हमे उनसे दूर ही रहना चाहिए |

 

👉 किसी शायर ने क्या खूब कहा है –

घटिया लोगो की सबसे बड़ी पहचान यह है की,

उन्हें आप जितनी ज्यादा इज्ज़त दोगे ,,

वो आपको उतनी ही ज्यादा तकलीफ देंगे।

 





1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.
close