लक्ष्य प्राप्ति की राह (कहानी ) | path to goal
लक्ष्य प्राप्ति की राह
एक किसान से उसका एक मित्र मिलने आया हुआ था | उस समय वो घर
पर नहीं था | उसकी पत्नी घर पर अकेली थी | वो बोली की वो खेत में काम करने गये है ,बच्चों
को बोल देती हूँ ,वो उनको बुलाकर लेते
आयेगें |
ये बोल कर वो रसोई घर चली गई ,और उसका मित्र वही चारपाई पर
बैठ कर उसका इंतेजार करने लगा |
कुछ देर बाद उसने देखा उसका मित्र आ गया है और साथ में उसका पालतू कुत्ता भी था | लेकिन उसका कुत्ता बहुत हाफ 💨 रहा था | ये देख कर उसके मित्र को रहा नही गया ,उसने पूछा की क्या तुम्हारा खेत बहुत दूर है ?
तो किसान ने बोला नही ,तुम ऐसा क्यों पुछ रहे हो | उसका मित्र बोला ‘तुम थके तो नही लग रहे हो ,पर तुम्हारा कुत्ता बहुत हाफ 💨 रहा है’ ,ऐसा क्यों ?
तो इसका उत्तर किसान ने दिया की मैं खेत से सीधे घर आया हूँ
, पर मेरा कुत्ता रास्ते में आने वाले सभी कुत्तों पर भौंकता फिर मेरे पास आता | कभी
किसी के पीछे दौड़ता ऐसा ,वो पूरा रास्ते भर करता हुआ आया है |
देखा जाए तो यही स्थिति आज के इंसान की भी है। जीवन का लक्ष्य इतना भी मुश्किल नहीं है लेकिन हम इसके रास्ते में आने वाले कोई भी छोटी –सी परेशानी के पीछे पड़ कर.. अपना बहुत सारा वक्त बर्बाद कर देते है | जिस तरह इस कहानी में कुत्ता रास्ते भर किसी दुसरे पर भौंकता आया और थक गया |
हमे ये समझना चाहिए की हमे सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान देना
चहिये ,और किसी भी बातों को अपने मन में नहीं लाना चाहिए | क्योंकि कि
यह भटकाव ही थकान की असली वजह है |
👉
सफलता के लिए सही समय की नहीं, सही निर्णय की जरूरत होती
है।
💟 प्रेम दुर्लभ है उसे पकड़ कर रखें,☺ क्रोध बहुत खराब है, उसे दबाकर रखें। भय बहुत भयानक है, उसका सामना करें, स्मृतियाँ बहुत सुखद है उन्हें संजोकर रखें।
👇
किसी ने कितना अच्छा कहा है की -
जिंदगी में कुछ मौके सिर्फ एक बार आते हैं,
इनके परिणाम पूरी जिंदगी साथ निभाते हैं,
जुनून से लड़ने पर मिलेगी हर मंजिल तुझे,
तुझ जैसे जिद्दी ही तो हर मैदान फतह कर जाते हैं।
Post a Comment