जेपीएससी (पीटी) 2016 पेपर 2 झारखंड विशेष प्रश्न (51-100) उत्तर के साथ |JPSC(PT) 2016 PAPER 2 JHARKHAND SPECIAL QUESTIONS WITH ANSWER
6th जे.पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा-2016
प्रथम-पत्र -II
51. निम्नलिखित में
से कौन से जलप्रपात-नदी युग्म सम्मिलित नहीं है?
(a) हुंडरू-स्वर्णरेखा
(b) जोन्हा-रारू
(c) दशम-काँची
(d) लोध-बराकर
52. तिलैया बाँध यह
नदी पर निर्मित है-
(a) दामोदर
(b) बराकर
(c) कोनार
(d) उसरी
53. पारसनाथ पहाड़ी
की ऊँचाई क्या है?
(a) 1600 मीटर
(b) 1565 मीटर
(c) 1365 मीटर
(d) 1260 मीटर
54. तुरामडीह में किस
खनिज का खनन होता है?
(a) कायनाइट
(b) आस्बेस्टोस
(c) अबरख
(d) युरेनियम
55. बैंटोनाइट
निक्षेप झारखण्ड में पाया जाता है-
(a) प०सिंहभूम
(b) लोहरदगा
(c) साहिबगंज
(d) जामताड़ा
56. प०सिंहभूम में
अवस्थित चिड़िया प्रसिद्ध है-
(a) पक्षी अभ्यारण्य
(b) भेड़िया
अभ्यारण्य
(c) लौह अयस्क खनन
(d) खरकई पर बाँध
57. झारखण्ड के किस
जिले में लाह का सबसे अधिक उत्पादन होता है?
(a) राँची
(b) खूंटी
(c) प०सिंहभूम
(d) गुमला
58. झारखण्ड में
प्रतिव्यक्ति वन एवं पेड़ो का आच्छादन है
(a) 0.08 हेक्टेयर
(c) 2.08 हेक्टेयर
(b) 1.08 हेक्टेयर
(d) 3.08 हेक्टेयर
59. शहीद निर्मल महतो
पार्क जिसे झारखण्ड के झारपार्क प्रोग्राम में सम्मिलित किया गया
जिले में है-
(a) राँची
(b) पूर्वी सिंहभूम
(c) हजारीबाग
(d) पलामू
60. रजरप्पा किन
नदियों के संगम पर अवस्थित है?
(a) दामोदर-भेड़ा
(b) दामोदर-शेरभूखी
(c) दामोदर-बराकर
(d) दामोदर- कोनार
61. वर्ष 2016 में विश्व बैंक एवं DIPP के अनसार व्यापार
सुगमीकरण में भारतीय राज्यों में झारखण्ड का स्थान है-
(a) प्रथम
(b) पंचम
(c) सप्तम
(d) तृतीय
62. झारखण्ड सरकार की
नई औद्योगिक नाति (2016)
ने ग्रामीण विद्युतीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए
विद्युतीकरण का लक्ष्य-
(a) 70% विद्युतीकरण 2017 तक
(b) 80% विद्युतीकरण 2017 तक
(c) 90% विद्युतीकरण 2017 तक
(d) 100% विद्युतीकरण 2017 तक
63. झारखण्ड सरकार की
2016 औद्योगिक नीति
के लागू रहने की अवधि है-
(a) 5 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 1 वर्ष
64. नई औद्योगिक नीति
(2016) के अन्तर्गत
सीमेंट क्षेत्र में बृहत परियोजना के लिए न्यूनतम पूंजी निवेश की आवश्यकता है-
(a) 100 करोड़ रू०
(b) 200 करोड़ रू०
(c) 300 करोड़ रू०
(d) 500 करोड़ रू०
65. 2008 को पुनर्स्थापन
एवं पुनर्वास नीति के अनुसार राज्य स्तरीय पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास परिसद की बैठक कम
से कम एक वर्ष में होगी।
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार
66. झारखण्ड सिंगल
विंडो क्लेयरेंस कानून कब लागू हुआ ?
(a) 2016
(b) 2014
(c) 2013
(d) 2015
67. बोकारो इस्पात
संयंत्र का निर्माण हुआ था, किसके सहयोग से।
(a) संयुक्त राज्य
अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) इंग्लैंड
(d) रूस
68. जेएसएमडीसी
द्वारा स्थापित ग्रेनाइट पॉलिशिंग उद्योग अवस्थित है-
(a) तुपुदाना (रांची)
(b) मधुपुर
(c) पाकुड
(d) सरायकेला
69. गार्डेन रीच सीप
बिल्डर्स एंड इंजीनियर लि. का डीजल इंजन संयंत्र, अवस्थित है-
(a) बोकारो
(b) आदित्यपुर
(c) कांड्रा
(d) राँची
70. भारत सरकार ने
इलेक्ट्रोनिक निर्माण क्लस्टर की स्वीकृति की है............ में।
(a) आदित्यपुर
(b) तुपुदाना
(c) जसीडीह
(d) बोकारो
71. बिहार स्पाँजर
आयरन संयंत्र, अवस्थित है –
(b) सोनारी
(a) आदित्यपुर
(c) चांडिल
(d) तमाड
72. भारत के किस
राज्य में सर्वप्रथम 'मुख्यमंत्री जन वन योजना' का प्रारम्भ किया गया?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) छत्तीसगढ़
(d) केरल
73. झारखण्ड में
विधवाओं के लिए लागू भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल निर्मित किये
जाने वाले आवासों की संख्या है-
(a) 8,000
(b) 9,000
(c) 10,000
(d) 11,000
74. झारखण्ड सरकार
द्वारा योजना बनाओं प्रयास की शुरूआत कब की गयी?
(a) 2011
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2016
75. झारखण्ड सरकार ने
विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों के लाभ के लिए 'सरस्वती योजना' की शुरूआत किस वर्ष की?
(a) 2011
(b) 2012
(c) 2013
(d) 2014
76. मुख्यमंत्री
लाड़ली योजना की शुरूआत झारखण्ड में किस वर्ष में की गई?
(a) 2012
(b) 2013
(d) 2015
(c) 2014
(* मुख्यमंत्री लाड़ली योजना की
शुरूआत 15 नवंबर, 2011ई.
की गयी |)
77. सी.ए.एम.पी.ए. (CAMPA) से क्या तात्पर्य है?
(a) झारखण्ड प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण
(b) झारखण्ड अवनीकरण
कोष प्रबंधन और नीति प्राधिकरण
(c) झारखण्ड
प्रतिपूरक संघ कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण
(d) इनमें से कोई
नहीं
78. झारखण्ड सरकार ने
राज्य के विभिन्न वन्यजीव अभयारण्यों में...वर्ष की अवधि के लिए वन्यजीव प्रबंधन योजना
शुरू की है।
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 10 वर्ष
79. राष्ट्रीय हरित
मिशन, भारत निम्नलिखित
में से किस राज्यों में मौजूदा वनों का घनत्व में सुधार करने के उद्देश्य से भारत सरकार
द्वारा शुरू की गई है?
(a) झारखण्ड
(b) मध्यप्रदेश
(c) दोनों राज्यों
में
(d) इनमें से कोई नहीं
80. झारखण्ड राज्य
गंगा नदी संरक्षण प्राधिकरण........ में गठित की है।
(a) 2008
(b) 2010
(c) 2009
(d) 2011
81. भारतीय कृषि में
जलवायु परिवर्तन नॉलेज नेटवर्क (CCKNIA) महाराष्ट्र, झारखण्ड और ओडिशा तीन राज्यों में
वर्ष में शुरू किया
गया था।
(a) 2012
(b) 2011
(c) 2013
(d) 2014
82. झारखण्ड राज्य
मुख्यतः किस जलवायु क्षेत्र के तहत आता है?
(a) उष्णकटिबंधीय मानसून
(b) उष्णकटिबंधीय नमी
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई
नहीं
83. किस के सहयोग से
झारखण्ड राज्य जलवायु केंद्र स्थापित कर दिया गया है?
(a) विश्व व्यापार
संघटन (डब्ल्यू टी ओ)
(b) अम्नेस्टी
इंटरनेशनल
(c) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यू एन डी पी)
(d) इनमें से कोई
नहीं
84. जलवायु परिवर्तन
पर झारखण्ड कार्य योजना किस वर्ष प्रकाशित हुई ?
(a) 2013
(b) 2014
(c) 2015
(d) 2011
85. झारखण्ड जलवायु
परिवर्तन कार्य योजना रिपोर्ट (2014) के अनुसार सबसे संवेदनशील जिला कौन है?
(a) पूर्वी सिंहभूम
(b) सरायकेला-खरसांवा
(c) राँची
(d) बोकारो
86. जलवायु के प्रमुख
घटक, जो झारखण्ड राज्य
के वन के क्षेत्र के जलवायु को प्रभावित कर रहे हैं ,
(a) आधारभूत संरचना
के विकास की कमी
(b) जंगल की आग
(c) सिंचाई की कमी
(d) इनमें से कोई
नहीं
87. झारखण्ड राज्य
में जंगलों के 'सुरक्षित वन' के रूप में वर्गीकृत करने
का उद्देश्य है-
(a) बिना अनुमति सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध
(b) सभी गतिविधियों
की छूट
(c) सभी गतिविधियों
पर प्रतिबंध
(d) इनमें से कोई
नहीं
88. NIDM रिपोर्ट के
अनुसार झारखण्ड राज्य में कितने प्रकार के जलवायु क्षेत्र मौजूद हैं?
(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) 1
89. झारखण्ड राज्य
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (JSDMA) वर्ष में गठित की गई है-
(a) 2009
(b) 2011
(c) 2008
(d) 2010
90. जिला आपदा
प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) का नेतृत्व कौन करता है?
(a) जिला दंडाधिकारी
(b) जिला समाहर्ता
(c) इनमें से कोई भी एक
(d) इनमें से कोई
नहीं
91. आपदा प्रबंधन के
ज्ञान-सह-प्रदर्शन केंद्र (सृजन) का मुख्य कार्य है ,
(a) ज्ञान-सह-प्रदर्शन
केन्द्र
(b) जागरूकता फैलान
(c) स्थानीय आवश्यकता
के जानकारी प्रदान करना
(d) इनमें से सभी
92. इनमें से किस
वर्ष, झारखण्ड राज्य
वर्षा की कमी के कारण गंभीर सूखे का अनुभव किया?
(a) 2001
(b) 2005
(c) 2010
(d) 2006
93. आपदा प्रबंधन
अधिनियम, 2005 की कौन धारा …. राज्य के राज्यपाल को
राज्य में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) की स्थापना करने की शक्ति
प्रदान करता है?
(a) धारा 14 (1)
(b) धारा-15
(c) धारा 16
(d) इनमें से कोई
नहीं
94. झारखण्ड का पहला
वाई-फाई ग्राम निम्नलिखित में से किस प्रखंड में स्थित है?
(a) इचाक
(b) कसमार
(c) चौपारण
(d) गोविंदपुर
95. हाल ही में देश
के पहले खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए झारखण्ड राज्य एवं निम्नलिखित में से किसके
बीच एम.ओ.यू. (M.O.U.)
सम्पन्न हुआ है?
(a) सी.सी.एल.
(b) सेल
(c) एन.टी.पी.सी.
(d) टिस्को
96. वर्ष-2016 का पद्यश्री अवार्ड से
झारखण्ड के किस पर्यावरणविद् को सम्मानित किया गया है?
(a) शिवलाल सागर
(b) डॉ. सुरेन्द्र
प्रसाद
(c) सिमोन उराँव
(d) अशोक भगत
97. सन् 2016 में झारखण्ड विधान सभा के
द्वारा किस विधायक को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में सम्मानित किया
गया?
(a) प्रदीप यादव
(b) बिरंची नारायण
(c) स्टीफन मरांडी
(d) जोबा मांझी
98. सन् 2015 के गणतंत्र दिवस समारोह
में जिस झांकी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ वह था-
(a) मलूटी मंदिर
(b) राजरप्पा मंदिर
(c) देवघर मंदिर
(d) बासुकीनाथ मंदिर
99. किस वस्तु के
सीधा लाभ स्थानांतरण में झारखण्ड देश का पहला राज्य बना है?
(b) दाल
(a) चीनी
(c) खाद्य तेल
(d) केरोसिन तेल
100. ऊर्जा गंगा
जगदीशपुर- हल्दिया गैस पाइप लाइन झारखण्ड के किस जिले से नहीं गुजरेगी?
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) पूर्वी सिंहभूम
(d) प० सिंहभूम
Post a Comment