जेपीएससी (पीटी) 2016 पेपर 2 झारखंड विशेष प्रश्न (1-50) उत्तर के साथ |JPSC(PT) 2016 PAPER 2 JHARKHAND SPECIAL QUESTIONS WITH ANSWER
6th जे.पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा-2016
प्रथम-पत्र -II
1. प्रारंभिक काल
में इनमें से कौन मुण्डा जनजाति के भूईंहरी-पड़हा के अधिकारी नहीं थे?
(a) कुवर
(b) लाल
(c) कार्ती
(d) पाट-मुण्डा
2.नागवंशी शासक
राजा दुर्जन शाल 1628 में मुगल सम्राट
जहाँगीर को वार्षिक कर देना स्वीकार किया था, वार्षिक कर की राशि थी-
(a) 7,000 रूपया
(b) 9,000 रूपया
(c) 6,000 रूपया
(d) 5,000 रूपया
3. प्रारंभिक काल
में महतो के कार्यभार से पहले उराँव ग्रामों का पुरोहिती एवं लौकिक प्रधान कौन था?
(a) पुजार
(b) बैगा
(c) गोड़ाईत
(d) इनमें से कोई
नहीं
4.संथालों के सामुदायिक व्यवस्था में माँझी का उपप्रधान कौन
था?
(a) प्रधान
(b) मुस्तन्जीर
(c) प्राणीक
(d) गोड़ाईत
5. मुण्डा मानकी
व्यवस्था को किस अंग्रेज पदाधिकारी ने मंजुरी दिया था?
(a) थॉमसन
(b) कारलाएल
(c) क्लीवलैंड
(d) थॉमस विलकिंसन
6. कौन सा कथन ढोकलो
सोहर महा समिती के लिए सही नहीं है?
(a) पंचायती राज
एलेक्सन का विरोध किया
(b) पंचायती राज का समर्थन किया
(c) जातिय प्रथा का
समर्थन किया
(d) मुंडा-मानकी
व्यवस्था को स्वीकार करना
7. जिसने जंगल को
साफ किया और खेती के लिए तैयार किया उस परिवार को क्या कहते हैं?
(a) भूइन्हारस्
(b) चलो पच्चो
(c) बैगा
(d) पुजार
8. ग्रामीण शासकीय
व्यवस्था में बैगा का क्या कार्य है?
(a) ग्रामीण देवताओं को शांत करना
(b) ग्राम सेवक का
काम करना
(c) बढ़ई का काम करना
(d) लोहार का काम करना
9. झारखण्ड के सदान
का मुख्य व्यवसाय क्या है?
(a) शिकार
(b) खेती
(c) व्यापार
(d) बुनाई करना
10. निम्नलिखित
भाषाओं में से कौन सा भाषा झारखण्ड के आदिवासी समुदाय से विलुप्त हो गया है?
(a) मुंडारी
(b) कुडुख
(c) खड़िया
(d)
असुरी
11. झारखण्ड के
स्वतंत्रता सेनानियों से प्रथम शहीद होने का गौरव किस सेनानी को प्राप्त है?
(a) बिरसा मुंडा
(b) तेलंगा खड़िया
(c) तिलका मांझी
(d) सिद्ध और कान्हू
12. झारखण्ड में
प्रथम परमवीर चक्र की उपाधि से गौरवान्वीत किया गया था-
(a) अलबर्ट एक्का
(b) बिरसा मुंडा
(c) तिलका मांझी
(d) जतरा उराँव
13. स्वतंत्रता
सेनानी पोटो सरदार था-
(a) उराँव
(b) गोण्ड
(c) मुंडा
(d) नागवंशी
(* पोटो सरदार : हो जनजाति से सम्बंधित थे |)
14. 'मारंग गोमके' किसे कहा जाता है?
(a) जयपाल सिंह
(b) के.एस. सिंह
(c) शिबु सोरेन
(d) बिरसा मुण्डा
15. 1954 के छोटानागपुर
संयुक्त संघ का अध्यक्ष कौन था?
(a) सत्यदेव साहु
(b) सुखदेव महतो
(c) राम नारायण खलको
(d) एम.एल. अग्रवाल
16. झारखण्ड के किस
जिले में आदिवासी जनसंख्या सबसे अधिक है?
(a) पश्चिम सिंहभूम
(b) पूर्वी सिंहभूम
(c) दुमका
(d) लोहरदगा
17. सोहराई त्योहार
दिपावली के दूसरे दिन झारखण्ड में किसके महिमा में मनाई जाती है?
(a) खेती धन
(b) जंगल धन
(c) खन्न धन
(d) जानवर धन
18. बाबू लाल मरांडी
झारखण्ड के मुख्य मंत्री पद संभालते है, कौन से जिले को उप-राजधानी के रूप में विकसीत
करने का एलान किया?
(a) लोहरदगा
(b) सिमडेगा
(c) दुमका
(d) सरायकेला
19. 'हिल एसेंबली
प्लान' किसके द्वारा
आदिवासी उन्नति के लिए किया गया था?
(a) टि. विलकिंसन
(b) क्लीवलैंड
(c) लॉर्ड विलियम
बेंटींक
(d) लॉर्ड मेकॉले
20. संथालों में
विवाह का सबसे सामान्य रूप कौन सा है?
(a) इतूत
(b) सांगा
(d) बुपला
(c) निर-बलोक
21. संथाली का प्रथम
छोटी कहानी का संग्रह था-
(a) हैण्डमावक अटो
(b) कुकमु
(c) महिला चेचेत दाई
(d) समीर
22. लाँगड़े क्या है?
(a) वाद्य यंत्र
(b) एक प्रकार का नृत्य
(c) जादू का प्रकार
(d) a एवं c दोनों
23. कजली कब गाया
जाता है?
(a) रबी फसल के समय
(b) होली में
(c) वर्षा ऋतु में
(d) चैत्र मास में
24. टाँगीनाथ केन्द्र
था
(a) वैष्णव धर्म
(b) पशुपत सम्प्रदाय
(c) बौद्ध धर्म
(d) जैन धर्म
25. 'धुमकुरिया' किस जनजाति की सामाजिक
संस्था है?
(a) उराँव
(b) हो
(c) गोण्ड
(d) कोल
26. 'गायब होता हुआ
देश' उपन्यास के लेखक
हैं -
(a) निर्मला पुतुल
(b) रजत वर्मा
(c) श्रवण कुमार
गोस्वामी
(d) रणेन्द्र
27. 'कोचे कड़बा' नाटक के रचनाकार हैं-
(a) सोलेमान मुर्मू
(b) नारायण सोरेन
(c) पंचानन मार्दी
(d) रघुनाथ मुर्मू
28. 'खेरवाल बांशो
धोरोम पुथी' के रचयिता हैं-
(a) फादर पीटरलाल
मुर्मू
(b) स्टेफन हिकिम
मुर्मू
(c) माँझी रामदास टुडू
(d) डोमन हाँसदा
29. 'आदि धर्म' पुस्तक के रचनाकार है-
(a) रघुनाथ मुर्मू
(b) गुरबचन सिंह
(c) रामदयाल मुंडा
(d) निर्मल मिंज
30. किस साहित्यकार
की जनमशती 2016 में है?
(a) वंदना टेटे
(b) रामस्वार्थ सिंह
(c) दिनेश्वर प्रसाद
(d) राधाकृष्ण
31. इंडियन
इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलोजी (इंडियन स्कूल ऑफ माईस) की स्थापना हुई थी सन्-
(a) 1926
(b) 1925
(c) 1927
(d) उपरोक्त में कोई
नहीं
32. राँची
विश्वविद्यालय की स्थापना किस विश्वविद्यालय से अलग करके हुई थी ?
(a) बिहार विश्वविद्यालय
(b) पटना
विश्वविद्यालय
(c) मगध
विश्वविद्यालय
(d) उपरोक्त में कोई
नहीं
33. एक्स.एल.आर.आई.
जमशेदपुर की स्थापना की थी-
(a) टाटा संस्
(b) मेरी सोसाइटी
(c) सोसाइटी ऑफ जीसस
(d) सर रतन टाटा ट्रस्ट
34. झारखण्ड की पहली
हॉकी खिलाड़ी जिसने ओलंपिक खेला –
(a) असुंता लकड़ा
(b) निक्की प्रधान
(c) सावित्री पूर्ती
(d) सुमराई टेटे
35. सन् 2016 में किस खिलाड़ी को
पद्यश्री से सम्मानित किया गया?
(a) एम.एस. धोनी
(b) झानु हांसदा
(c) दीपिका कुमारी
(d) सिलवानिस
डुंगडुंग
36. सन् 2011 में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों का
शुभंकर छउआ था-
(a) शिशु हिरण
(b) शिशु हाथी
(c) शिशु भालू
(d) उपरोक्त में कोई
नहीं
37. झारखण्ड की सबसे
पहली महिला जिन्होंने माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की-
(a) बचेन्द्री पाल
(b) प्रेमलता अग्रवाल
(c) अरूणा मिश्रा
(d) उपरोक्त में कोई
नहीं
38. मोहन कुमारमंगलम
स्टेडियम अवस्थित है-
(a) जमशेदपुर
(b) धनबाद
(c) सिमडेगा
(d) बोकारो
39. छोटानागपुर
काश्तकारी अधिनियम,
1908 की धारा... के तहत अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति भूमि के
हस्तांतरण पर प्रतिबंध प्रदान की गई है।
(a) 46
(b) 72
(c) 48
(d) 42
40. धारा-46 के तहत बेदखली के समय,... वर्ष है, जिसके तहत इस अवधि के समाप्ति के बाद प्रतिकूल
कब्जे में रही भूमि का हस्तांतरण परिपूर्ण होगा।
(a) 10
(b) 8
(c) 5
(d) 12
41. छोटानागपुर
काश्तकारी अधिनियम,
1908 की धारा-71A जो अनुसूचित जनजातियों के गैरकानूनी रूप से
अंतरण किए गए जमीन में अनुसूचित जनजाति के सदस्यों का अधिकार बहाल करने की शक्ति
प्रदान करता है, इसे...कानून द्वारा
डाला गया है।
(a) सिविल प्रक्रिया
संहिता (1859 का सप्तम
अधिनियम)
(b) बिहार अनुसूचित क्षेत्र नियम,
1969
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई
नहीं
42. छोटानागपुर
काश्तकारी अधिनियम,
1908 के अंतर्गत एक कन्या खुंट-कट्टीदार को
(a) पैतृक संपत्ति पर उत्तराधिकार के अधिकार अपवर्जित है।
(b) पुरूषों के समान
अधिकार प्राप्त है।
(c) खुंट-कट्टीदार
अधिकार प्राप्त है।
(d) इनमें से कोई
नहीं
43. छोटानागपुर काश्तकारी
अधिनियम, 1869 के अंतर्गत पद 'भूईहरी रैयती' की परिभाषा में सम्मिलित
किया गया है-
(a) मुंडा को
(b) भूतखेत को
(c) उराँव को
(d) इनमें से सभी को
44. संथाल परगना
काश्तकारी अधिनियम,
1949 के तहत, खास गांव के तात्पर्य एक ऐसे गांव से है जहाँ
(a) कोई मूल रैयत न
हो
(b) कोई मुखिया न हो
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई
नहीं
45. संथाल परगना
काश्तकारी अधिनियम,
1949 के तहत गांव के मुखिया का पद
(a) हस्तांतरणीय
(b)अहस्तांतरणीय
(c) वंशानुगत
(d) इनमें से कोई नहीं
46. संथाल परगना
अधिनियम, 1949 की धारा के तहत, जमीन जो किसी भी रूप में दर्ज नहीं किया गया है वो मूल रैयत का जोत (निजी जोत) या मूल रैयती जोत (अधिकृत जोत) माना जाएगा।
(a) 9
(b) 8
(c) 7
(d)10
47. संथाल परगना
काश्तकारी अधिनियम,
1949 की धारा 33 के अंतर्गत कोई भी बंजर भूमि का बंदोबस्ती रद्द करने के योग्य है अगर उसमें
वर्ष तक कृषि न किया गया हो।
(a) 4
(b) 6
(c) 5
(d) 8
48. संथाल परगना
काश्तकारी अधिनियम,
1949 की धारा-22 के तहत, एक रैयत किस परिस्थिति में अपने जोत
भूमि को एसडीओ और मुखियाजी या मूल रैयत को सूचना देकर अस्थायी रूप से कृषि हेतु न्याय में रख सकता है?
(a) गाँव से अस्थायी
अनुपस्थिति की स्थिति में
(b) हल चलाने लायक
बैलों की कमी की स्थिति में
(c) रैयत के विधवा या
नाबालिग होने की स्थिति में
(d) इनमें से सभी
49. पब्लिक प्राईवेट
पार्टनरशिप परियोजना के लिये जमीन के अधिग्रहन के वास्ते कितने प्रतिशत लोगों की
स्वेच्छा का प्रावधान भूमि अधिग्रहन, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन अधिनियम, 2013 के तहत-
(a) 50 प्रतिशत
(b) 60 प्रतिशत
(c) 70 प्रतिशत
(d) 80 प्रतिशत
50. भूमि का स्वामी
भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं
पुनस्थान अधिनियम,
2013 के तहत किसको माना जाता है?
(a) भूमि रिकार्ड में
स्वामी दर्ज हो
(b) जंगल अधिकार को
जंगल अधिकार अधिनियम,
2006 में मान्यता
(C) पट्टा अधिकार का
मालिक
(d) उपरोक्त सभी
Post a Comment