JSSC PREVIOUS YEARS QUESTIONS WITH ANSWER(16 अगस्त 2022 )


JSSC में पूछे गये विगत प्रश्नों का संग्रह उत्तर सहित(16 अगस्त 2022 )

(आने वाले exam के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण )

JSSC PREVIOUS YEARS QUESTION WITH MIND MAP

वनरक्षी परीक्षा - 2015

1.झारखण्ड में कितने जिले हैं?

(a) 12

(b) 14

(c) 18

(d) 24

2.झारखण्ड के उत्तर में कौन सा राज्य स्थित हैं?

(a) बिहार

(b) छत्तीसगढ़

(c) पश्चिम बंगाल

(d) ओड़िशा

3.झारखण्ड के पहले राज्यपाल कौन था?

(a) श्री प्रभात कुमार

(b) शिबू सोरेन

(c) अर्जुन मुण्डा

(d) मधु कोड़ा

4.झारखण्ड……….. के लिए प्रसिद्ध है।

(a) खेल सामग्री

(b) मोती

(c) कोयले की खान

(d) सोने की खान

5. झारखण्ड के मुख्य मंत्री कौन हैं?

(a) रघुवर दास

(b) अर्जुन मुण्डा

 (c) शिबू सोरेन

(d) बाबूलाल मरांडी

(*वर्तमान समय में श्री हेमंत सोरेन है|)

6. कीनन स्टेडियम ......में है |

(a) पटियाला

(b) जमशेदपुर

(c) कटक

(d) मुम्बई

7. इनमें से कौन सा मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी झारखण्ड का है?

(a) एम.एस. धौनी

(b) सुनील गावस्कर

(c) राहुल द्रविड

(d) कपिल देव

 

झारखण्ड उत्पाद निरीक्षक परीक्षा-2015

1. उत्तर से दक्षिण में झारखण्ड के जिलों का सही क्रम क्या है?

(a) पाकुड़-दुमका-बोकारो-साहेबगंज

(b) साहेबगंज-दुमका-बोकारो-पाकुड़

(c) बोकारो- साहेबगंज-पाकुड़-दुमका

(d) साहेबगंज-पाकुड़-दुमका-बोकारो

2. ब्रिटिश सरकार ने किस वर्ष छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम पेश किया था?

(a) 1910

(b) 1897

(c) 1903

(d) 1908

3. झारखण्ड में निम्नलिखित में से किस स्थान पर दुनिया में लौह अयस्क का सबसे बड़ा एकल भंडार है?

(a) राजमहल

(b) चिरिया

(c) सतबरबा

(d) झरिया

4. निम्नलिखित में से कौनसी झारखण्ड राज्य की महत्वपूर्ण निर्यात फसल है ?

(a) स्ट्रोबेरी

(b) पपीता

(c) लीची

(d) चीकू

5. झारखण्ड में पंचायती राज संस्था को मजबूत करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम बनाया गया था?

(a) झारखण्ड जिला पंचायत अधिनियम, 2003

(b) झारखण्ड स्थानीय स्वयं सरकार अधिनियम, 2000

(c) झारखण्ड पंचायत राज अधिनियम, 2001

(d) झारखण्ड जिला परिषद सुधार कानून, 2000

6. 1857 में झारखण्ड में किस स्थान पर विद्रोह भड़का था?

(a) कोडरमा

(b) हजारीबाग

(c) धनबाद

(d) सिंहभूम

7. झारखण्ड के निम्नलिखित नेताओं में से किन्होंने 1857 के विद्रोह में अग्रेंजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी?

(a) गंगा नारायण सिंह

(b) शेख भिखारी

(c) मैजु मांकी

(d) भूकाण सिंह

8.झारखण्ड में, 'कार्तिक अमावस्या' के दौरान निम्नलिखित में से कौनसा त्योहार मनाया जाता है?

(a) सरहुल

(b) सोहराइ

(c) टुसु

(d) बंदना

 9.झारखण्ड सरकार द्वारा बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए हाल ही में निम्नलिखित में से कौनसी योजना शुरू की गई थी?

(a) बालिका कल्याण योजना

(b) चिरंजीवी योजना

(c) सुकन्या समृद्धि योजना

(d) महिला विकास कार्यक्रम

10. राज्य में रहने वाले विकलांग लोगों के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौनसी पेंशन योजना शुरू की गई थी?

(a) दीनदयाल स्वावलंबी योजना

(b) जवाहर अपंग व्यक्ति प्रोत्साहन योजना

(c) स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना

(d) विकलांग लोगों के उत्थान के कार्यक्रम

11. 2011 की जनगणना के अनुसार 2001-11 के दशक के लिए झारखण्ड की पुरूष जनसंख्या की साक्षरता दर क्या है?

(a) 56.21%

(b) 67.63%

(c) 76.8%

(d) 73.25%

12. 2001-11 के दशक के लिए झारखण्ड (प्रति 1000 पुरूष में महिलाओं की संख्या) का लिंग अनुपात क्या है?

(a) 949

(c) 981

(b) 950

(d) 881

 

झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 30/01/2006

1. निम्नलिखित में से कौन सी सामाजिक अधिकार कर्मण्यतावादी 'आयरन लेडी ऑफ झारखण्ड' के रूप में जानी जाती है?

(a) प्रेमलता अग्रवाल

(b) दयामणि बारला

(c) नीरा यादव

(d) लूइस मरांडी

2. झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन से जिलों का मुख्यालय चाईबासा है?

(a) पश्चिमी सिंहभूम

(b) खूंटी

(c) चन्ना

(d) दुम्का

3. अलग झारखण्ड राज्य की मांग को लेकर निम्नलिखित में से किसने 'लालखंड' का नारा गढ़ा था ?

(a) विनोद बिहारी महतो

(b) शिबु सोरेन

(c) A.K. रॉय

(d) रघुनाथ महतो

4. झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन से जगह को 'सिटी ऑफ वॉटरफॉल्स' कहा जाता है?

(a) देवघर

(b) गिरिडीह

(c) राँची

(d) धनबाद

5. झारखण्ड के निम्नलिखित जनजातियों में से किस जनजाति को शिकारी-संग्रहकर्ता प्रकार के रूप में वर्गीकृत किया गया है?

(a) बिरहोर

(b) सौरिया पहारिया

(c) चिक बड़ाईक

(d) मुंडा

6. आदिवासी लोगों के बीच 'बिरसा मुंडा', निम्नलिखित में से किस नाम से जाने जाते थे?

(a) धरती अबा

(b) अबुआ दिसून लाल

(c) डोमबारी पित्ता

(d) लोक नायक

7. तोपचांची झील झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से कौन से जिले में स्थित है?

(a) पूर्वी सिंहभूम

(b) पाकुड़

(c) धनबाद

(d) राँची

8. निम्नलिखित स्कूलों में से किन स्कूलों में झारखण्ड सरकार ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी लड़की छात्राओं को उपहार में टेबलेट प्रदान करने कि योजना बनाई है?

(a) झारखण्ड राज्य में CBSE और ICSE के स्कूल

(b) सावित्रीबाई फुले बालिका विद्यालय

(c) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय

(d) केन्द्रीय कन्या विद्यालय

9. 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति वर्ग किलोमीटर में झारखण्ड का जनसंख्या घनत्व क्या है?

(a) 414

(b) 355

(c) 314

(d) 499

10. निम्नलिखित स्थानों में से किस स्थान पर उच्च न्यायालय की एक नई बेंच को स्थापित करने के लिए झारखण्ड विधान सभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव अंगीकृत किया है?

(a) दुमका

(b) सिमडेगा

(c) खुंटी

(d) धनबाद

11. साका कैलेंडर के अनुसार माघ महीने के पहले दिन झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार आयोजित किया जाता है?

(a) हल पुन्ह्या

(b) सरहुल

(c) करम

(d) बन्दना

12. एवरेस्ट पर्वत पर अभियान पर जाने वाली झारखण्ड राज्य से पहली पर्वतारोहण महिला खिलाड़ी इनमें से कौन हैं?

(a) बछेंद्री पाल

(b) अरुणिमा सिन्हा

(c) प्रेमलता अग्रवाल

(d) मालावथ पूर्णा

13. झारखण्ड के जमशेदपुर क्षेत्र में निम्न में से कौन सी दो नदियों का संगम होता है?

(a) गंगा और यमुना

(b) सोन और दामोदर

(c) खारखई और सुबर्णरेखा

(d) कोसी और गंगा

 

झारखण्ड कक्षपाल प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा-2016

1.सरकार द्वारा झारखण्ड क्षेत्र स्वशासी परिषद कब बनाई गई?

(a) 1985

(b) 1995

(c) 1965

(d) 1955

2. जनू 3, 2015 के झारखण्ड कैबिनेट ने कौन-से मामलों के शीघ्र ट्रायल के लिए झारखण्ड विशेष न्यायालयों को अनुमोदित किया?

(a) आतंकवाद

(b) भ्रष्टाचार

(c) डकैती

(d) ऋण

3. झारखण्ड सरकार ने फरवरी, 2015 को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) की सभी छात्राओं को क्या प्रदान करने का निर्णय लिया?

(a) टेबलेट

(b) साइकिल

(c) डेस्कटॉप

(d) भोजन

4. झारखण्ड के पुरुषों की सबसे सामान्य पोशाक को क्या कहा जाता है जो कपड़े का एक ही टुकड़ा होता है?

(a) लुंगी

(b)धोती

(c) अचकन

(d) भगवा

5. झारखण्ड की जेल में चेतन महाजन द्वारा लिखित पुस्तक का नाम क्या था?

(a) द बैड बॉइस ऑफ बोकारो जेल

(b) द बोरिंग बॉइस ऑफ बोकारों जेल

(c) द बिल्डिंग ब्लॉक्स ऑफ बोकारो जेल

(d) द बॉन्डेड बॉइस ऑफ बोकारो जेल

6. कौन-सा शहर झारखण्ड की सांस्कृतिक राजधानी" के रूप में जाना जाता है?

(a) रांची

(b) देवघर

(c) पलामू

(d) धनबाद

7. निम्न में से कौन-सा वन्यजीव अभ्यारण्य झारखण्ड में स्थित है?

(a) हजारीबाग वन्यजीव अभ्यारण्य

(b) कोलेरू वन्यजीव अभ्यारण्य

(c) कमलांग वन्यजीव अभ्यारण्य

(d) सोनाई रूपाई वन्यजीव अभ्यारण्य

8. ऊर्जा गंगा जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन के निर्माण के लिए झारखण्ड ने निम्नलिखित में से किसके साथ GCA पर हस्ताक्षर किया है?

(a) गेल

(b) रिलायंस

(c) टाटा

(d) गेट्को

9.कौन-सा त्यौहार झारखण्ड के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक मानी जाती और वर्ष में दो बार अर्थात् और नवंबर के महीने में मनायी जाती है?

(a) दशहरा

(b) होली

(c) छठ

(d) दिवाली

10. झारखण्ड के किस शहर को "झरनों का शहर" कहा जाता है?

(a) धनबाद

(b) बोकारो

(c) रांची

(d) पलामू

11. देश का पहला स्वदेशी इस्पात संयंत्र के रूप में बनाया गया इस्पात संयंत्र कहां स्थित है?

(a) रांची

(b) बोकारो

(c) धनबाद

(d) पलामू



लेख डाउनलोड करें


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
close