JSSC EXAM में पूछें गये विगत प्रश्नों का संग्रह | jssc previous year question with answer in hindi pdf download
JSSC EXAM में पूछें गये विगत प्रश्नों का संग्रह
कनीय अभियंता नियुक्ति परीक्षा-2012
1.झारखण्ड में कांके से होकर कौन सी रेखा गुजरती है?
(a)कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) भूमध्य रेखा
(d) 0 डिग्री प्रधान मध्याहन
रेखा
2. किस स्थान पर
स्वर्णरेखा नदी 320 फीट की ऊँचाई से
गिरती है?
(a) दसम जलप्रपात
(b) पंच घाघ जलप्रपात
(c) हुंडरू जलप्रपात
(d) सीता जलप्रपात
3. किस स्थान के पास
मंगोलिया प्वाइंट स्थित है?
(a) कांके
(b) सम्मेद शिखरजी
(c) नेतरहाट
(d) रजरप्पा
4.पालना डैम झारखण्ड की किस नदी पर निर्मित है?
(a)
स्वर्णरेखा
(b) बैतरनी
(c) दामोदर
(d) ब्राह्मणी
5. दामोदर घाटी में
मुख्य रूप से किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(a) लाल मिट्टी
(b) अभ्रकी
(माइकेसियस) मिट्टी
(c) काली मिट्टी
(d) लैटेराइट मिट्टी
6. गुमला और लोहरदगा
की खदानों में कौन सा खनिज हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की विभिन्न इकाइयों को भेजा जाता है जिसे मई 2012 में माओवादियों के
उपद्रव के कारण बंद पड़ा था ?
(a) चाँदी
(b) बॉक्साइट
(c) जस्ता
(d) तांबा
7.धनबाद जिले का कौन सा औद्योगिक शहर एक सघन
औद्योगिक संकुल है जहाँ 25
किमी के दायरे
में 250 उद्योग स्थापित
हैं?
(a) चिरकुंडा
(b) टोंटो
(c) सोनुआ
(d) पंतनगर
8. जनगणना-2011 के अनंतिम आंकड़ों के
अनुसार झारखंड के किस जिले का लिंगानुपात सबसे कम है?
(a) बोकारो
(b) धनबाद
(c) पश्चिमी सिंहभूम
(d) लोहरदगा
9. झारखण्ड का कौन
सा जिला राज्य के लौह अयस्क उत्पादन के लगभग 100 प्रतिशत के साथ राज्य का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है?
(a) जमशेदपुर
(b) पश्चिम सिंहभूम
(c) राँची
(d) गोड्डा
10. झारखण्ड के किस
स्थान पर 500 फीट ऊँचा
भुवनेश्वरी मंदिर स्थित है?
(a) जमशेदपुर
(b) राँची
(c) धनबाद
(d) बोकारो
11. झारखण्ड के किस
स्थान पर मल्लूती मंदिर स्थित है?
(a) गोड्डा
(b) धनबांद
(c) दुमका
(d) हजारीबाग
12. झारखण्ड स्थित
किस मंदिर में हिमाचल के ज्वालाजी मंदिर से लाकर अखंड ज्योति
स्थापित करने की मान्यता है?
(a) शक्ति मंदिर
(b) भुवनेश्वरी मंदिर
(c) छिन्नमस्तिका मंदिर
(d) कबीर ज्ञान मंदिर
(*शक्ति मंदिर धनबाद में स्थित है )
13. लिल्लोरी स्थान
मंदिर किस देवी या देवता को समर्पित है?
(a) शनि
(b) जगन्नाथ
(c)
काली
(d) शिव
(*धनबाद जिले के कतरासगढ़ में स्थित है )
14. कौन सा मंदिर
भूमि और धरती के जनजातीय देवता को समर्पित है?
(a) झिंझीपहाड़ी
मंदिर
(b) भूफोर मंदिर
(c) शक्ति मंदिर
(d) भुवनेश्वरी मंदिर
(*धनबाद जिले में स्थित है)
15. भाद्र महीने के
शुक्ल पक्ष के 11वें दिन कौन सा
त्योहार मनाया जाता है?
(a) करम
(b)बन्दना
(c) सरहुल
(d) जनी-शिकार
16. किस त्योहार के
दौरान गांव का पुजारी गाँव के हर घर की छत/छप्पर पर साल के फूल रखता है?
(a) बन्दना
(b) रोहिन
(c)
सरहुल
(d) हल पुन्ह्या
17. 'ओहिरा' गीत के साथ किस त्योहार
से संबंध है?
(a) सरहुल
(b) रोहिनी
(c) बन्दना
(d) मकर
18. किस त्योहार में
अविवाहित युवतियां एक लकड़ी/ बांस के सुसज्जित चौखटे को रंगीन कागज से सजाकर पास की नदी
को समर्पित कर आती हैं?
(a) टुसू परब
(b) जवा
(c) जनी-शिकार
(d) सरहुल
19. किस त्योहार में 9 दिन उपवास के बाद 10वें दिन उपासक जलते कोयले
पर नंगे पांव चलते हैं?
(a)मंडा
(b) जनी-शिकार
(c) करमा
(d) मकर
20.किस स्वतंत्रता सेनानी को अंग्रेजों ने 3 मार्च सन् 1900 ई० को चक्रधरपुर के जमकोपाई जंगल में सोते हुए
गिरफ्तार किया था?
(a) बुधू भगत
(b) हलधर
(c) जग्गू दिवान
(d)
बिरसा मुंडा
21. निम्नलिखित किस
स्थान पर अंग्रेजों ने जालियांवाला बाग की तर्ज पर गोलियाँ बरसाई थीं?
(a)डोम्बरी पहाड़
(b) कोकर
(c) राँची
(d) जमकोपाई
22. किस किले का
निर्माण पूर्व-मुगल शासक राजा मेदिनी राय द्वारा कराया गया था?
(a) पलामू किला
(b)रोहतासगढ़
(c) शेरगढ़
(d) सिन्दरी किला
23. किस स्थापत्य
निर्माण 1815 में एडवर्ड vii की स्मृति में कराया गया था?
(a) भगवा कुआँ
(b) तलियागढ़ी किला
(c) राजमहल
(d) लीला
24. ओलंपिक स्वर्ण
पदक विजेता वह नेता कौन थे जिन्होंने झारखण्ड मे एक राजनैतिकदल की स्थापना भी की
थी?
(a) ए के रॉय
(b) विनोद बिहारी महतो
(c)
जयपाल सिंह मुण्डा
(d) सी. पी. सिंह
25. 2012 के राज्य सभा
चुनाव के दौरान झारखण्ड में विपक्षी दल के नेता कौन थे?
(a) विजय नारायण सिंह
(b) राजेन्द्र प्रसाद सिंह
(c) चन्द्रशेखर दुबे
(d) लोकनाथ महतो
26. दिसंबर 2004 से जुलाई 2009 तक झारखण्ड में सबसे
लंबे समय तक पद पर बने रहने वाले राज्यपाल कौन थे ?
(a) वेद मारवाह
(b) सैयद सिब्ती रजी
(c) एम रमा जोयस
(d) कतीकल
शंकरनारायणन
27. झारखण्ड के
जनगणना महानिर्देशक कौन हैं जिनके नेतृत्व में जनगणना 2011 के रिपोर्ट जारी किए गए?
(a) महेश्वर प्रसाद
मिश्र
(b)
सुनील कुमार बरनवाल
(c)आराधना पटनायक
(d) ए के चुग
28. कांग्रेस के किस
सांसद ने अपनी ही पार्टी के राज्य सभा सदस्य धीरज साहू पर उसके पक्ष में मतदान करने के
लिए 25 लाख रूपए देने
का प्रस्ताव रखने का आरोप लगाया?
(a) चन्द्रशेखर दुबे
(b) सरफराज अहमद
(c) के एन त्रिपाठी
(d) संजय यादव
29. झारखण्ड विकास
मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन हैं?
(a) बाबूलाल मरांडी
(b) कड़िया मुण्डा
(c) अर्जुन मुंडा
(d) शिबू सोरेन
30. मई 2012 में झारखण्ड में दो
सीटों के लिए कराए गए राज्य सभा चुनाव में कौन-कौन प्रत्याशी विजयी हुए?
(a) प्रदीप कुमार बालमुचूं और संजीव कुमार
(b) संजीव कुमार और
एस. एस. अहलुवालिया
(c) सी.पी.सिंह. और
संजीव कुमार
(d) प्रदीप कुमार
बालमुचू और आर के अग्रवाल
31. श्री सत्यानंद झा
'बाटुल' जिनपर अपनी पहली पत्नी की
मृत्यु के बाद एक स्कूल शिक्षिका से शादी रचाने का आरोप लगा है, किस विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं?
(a) नाला
(b) शिकारीपारा
(c) लिट्टीपारा
(d) महेशपुर
32. अटल बिहारी
वाजपेयी सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री कौन थे?
(a)
बाबूलाल मरांडी
(b) करिया मुंडा
(c) सी.पी. सिंह
(d) जय प्रकाश नारायण
सिंह
33. एक नक्सली वारदात
में किस स्थान पर बाबूलाल मरांडी के पुत्र अनूप मरांडी मारे गए थे?
(a) कितहातू
(b) चिनेश्वर
(c)
चिरखारी
(d) कुमारदुबी
34. झारखण्ड सरकार ने
किस नाम के साथ वर्ष 2012 पूरा किया और
इसके प्रति समर्पित रही
(a) हरित वर्ष (ईयर
ऑफ ग्रीनरी)
(b) सेवा वर्ष (ईयर
ऑफ सर्विस)
(c) बिटिया वर्ष (ईयर ऑफ डॉटर)
(d) इनमें से कोई
नहीं
35. झारखण्ड के
इतिहास के किस अभियान या आन्दोलन में जर्मन बाबा के गीत गाकर उनके समर्थकों उनके आहवान करते थे?
(a) 1857 विद्रोह
(b) संथाल आंदोलन
(c)ताना आंदोलन
(d) भारत छोड़ो
आन्दोलन
36. 2007 में जेल ले जाए
जाने के दौरान शिबू सोरेन के काफिले पर किस स्थान पर हमला हुआ था?
(a) राँची
(b) दुमका
(c) देवघर
(d) हजारीबाग
37. MLA टेकलाल महतो, ने जिनकी मृत्यु सितम्बर 2012 में हुई, एक अलग राज्य के रूप में झारखण्ड की
स्थापना में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे किस विधानसभा क्षेत्र से जन प्रतिनिधि थे?
(a) धनबाद
(b) गिरिडीह
(c) राँची
(d) रामगढ़(मांडू)
38. झारखण्ड के उस
प्रसिद्ध व्यक्तित्व का नाम बताएँ जो सीमांत संस्कृतियों के एक इतिहासकार हैं। उन्होंने
जनजातीय साहित्य की अद्भुत विविधता के उस प्रलेख के लिए देश का भ्रमण किया जो 3,000 वर्ष पीछे जाता है, भारत की 90 ज्ञात जनजातीय भाषाओं में कहा गया।
(a) अपर्णा घोष
(b) रमनिका गुप्ता
(c) श्वेता टंडन
(d) प्रेमलता अग्रवाल
39. राँची में आयोजित
12 फरवरी, 2011 से लेकर 26 फरवरी, 2011 तक चले 34वें भारतीय राष्ट्रीय खेल में झारखण्ड
को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ था?
(a) 7 वां
(b) 6 वां
(c) 5 वां
(d) 4 वां
सचिवालय सहायक परीक्षा - 2012
1. किस वर्ष में
संथाल परगना के 18 जिलों और
छोटानागपुर को मिलाकर झारखण्ड क्षेत्र स्वायत परिषद का गठन किया गया था?
(a) 2000
(b) 1995
(c) 2010
(d) 1990
2. किस वर्ष, एक अलग झारखण्ड राज्य की
मांग के लिए एक ज्ञापन के साथ साइमन कमीशन प्रस्तुत किया गया था?
(a) 1929
(b) 1928
(c) 1927
(d) 1935
3. झारखण्ड का कुल
कितने प्रतिशत क्षेत्र वन क्षेत्र के अधीन आता है?
(a) 24.16%
(b) 27.16%
(c) 29.95%
(d) 28.17%
4. जुलाई 2012 तिथि पर झारखण्ड
अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र (JSAC) के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) उमेश मंडल
(b) A.T. जेयासीलन
(c) नज्मुल हुडा
(d) कस्तूरी रंगन
5. किस संथाली
नाटककार को उनके उपन्यास "राही रावण काना' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नबाजा गया?
(a) विश्वनाथ टुडु
(b) ऊषा किरण खान
(c) भोगला सोरेन
(d) तिलका मंझी
6. झारखण्ड के किस
जनजातीय समूह द्वारा लिखने के लिए 'ओल चिकी' लिपि का प्रयोग किया जाता है?
(a) संथाल
(b) मुंडा
(c) उरांव
(d) कुरमैल
7. निम्रलिखित में
से कौन सा भाषाओं का समूह द्रविड़ परिवार से सम्बन्धित है?
(a) कोर्कु और
मुन्दरी
(b) संथाली और भूमिज
(c) उरांव और पहाड़िया
(d) अंगिका और खोर्था
8. निम्म्रलिखित में
से कौन सा एक झारखण्ड की उप-राजधानी है?
(a) जमशेदपुर
(b) दुमका
(c) धनबाद
(d) बोकारो
9.1771 में संथाल
जनजातिय क्षेत्र में किसने जमींदारों और ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध प्रथम विद्रोह का नेतृत्व किया था?
(a) तिलका मांझी
(b) बिरसा मुंडा
(c) जय मंगल पांडे
(d) कुनवर सिंह
10. सन् 1855 में किन दो भाइयों के
नेतृत्व में संथाल विद्रोह फूट पड़ा था?
(a) सिदो मुर्मू और कान्हू मुर्मू
(b) बिरसा मुंडा और
कोमटा मुंडा
(c) लोक नाथ महतो और
विनोद बिहारी महतो
(d) माकी मुंडा और
गया मुंडा
11. निम्नलिखित में
से कौन सा जिला अधिकांशतः वन क्षेत्र से आवृत्त है?
(a) गुमला
(b) चतरा
(c) प०सिंहभूम
(d) कोडरमा
12. झारखण्ड राज्य
किस तिथि में एक अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया?
(a) 15 नवंबर, 2002
(b) 15 नवंबर 2001
(c) 15 नवंबर, 2000
(d) 15 नवंबर, 2003
13. झारखण्ड राज्य से
कितने संसद के सदस्य हैं?
(a) 14
(b) 6
(c) 20
(d) 81
14. झारखण्ड से
भारतीय हॉकी टीम से संबंधित निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेल 2010 में जीत हासिल की थी?
(a) किरणदीप कौर
(b) अशुंता लकड़ा
(c) सुभद्रा प्रधान
(d) पूनम रानी
15. चित्रकला की कला "जादो
पटिया" किसकी विशेषता है?
(a) संथाल
(b) बिरहोर
(c) मुंडा
(d) असुर
16. झारखण्ड का बाएँ
हाथ का प्रमुख बल्लेबाज कौन था जिसने मलेशिया में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2008 जीता, साथ ही अब वह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेल रहा है?
(a) सौरभ तिवारी
(b) वरुण आरोन
(c) चेतेश्वर पुजारा
(d) विराट कोहली
17. झारखण्ड के किस
जिले में बाघों के लिए संरक्षित वन स्थित है?
(a) हजारीबाग
(b) लातेहार
(c) राँची
(d) गुमला
18. झारखण्ड के किस
जिले को भारत की “अभ्रक राजधानी" के नाम से जाना जाता है?
(a) कोडरमा
(b) दुमका
(c) रामगढ़
(d) साहिबगंज
19. झारखण्ड में
गाँवों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 23,620
(b) 32,615
(c) 22,620
(d) 43,262
20. केन्द्रीय ईंधन
शोध संस्थान जो प्रमुख शोध संस्थानों में से एक है, की स्थापना वर्ष 1945 में किस स्थान पर हुई थी?
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) राँची
(d) हजारीबाग
21. 1979 में महाश्वेता
देवी द्वारा रचित साहित्य अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत “आरण्येर अधिकार"(जंगल का अधिकार 1977) ऐतिहासिक उपन्यास किसके जीवन पर आधारित है?
(a) वीर बुधु भगत
(b) बिरसा मुंडा
(c) तेलंगा खड़िया
(d) तिलका मांझी
22. झारखण्ड की किस
शख्सियत को वर्ष 2010 में कला के
क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्यश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) मकर ध्वज दरोगा
(b) पंडित गोपाल
प्रसाद दुबे
(c) गुरू केदार नाथ
साहू
(d) राम दयाल मुंडा
23. "मारंग गोडा
नीलकंठ हुआ" के लेखक कौन है?
(a)राम दयाल मुंडा
(b) डॉ० महुआ माझी
(c) विष्णु देवी
(d) निरंजन महतो
24. जयंत तालुकदार
किस खेल से संबंधित है?
(a) क्रिकेट
(b)कराटे
(c) फुटबॉल
(d) तीरंदाजी
25. झारखण्ड में
आयोजित 34वें राष्ट्रीय
खेल का शुभंकर क्या था?
(a) प्लाश
(b) छौआ
(c) कोयल
(d) हाथी
26. झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा का जन्म किस वर्ष में हुआ था?
(a) 1875
(b) 1895
(d) 1857
(c) 1905
27. टाटा आयरन एडं
स्टील कंपनी का गठन कब किया गया था?
(a) 1907
(b) 1912
(c) 1920
(d) 1922
28. दामोदर नदी का
उद्गम कहाँ है?
(a) पारसनाथ
(b) छोटानागपुर का पठार
(c) संथाल परगना
(d) पश्चिमी घाट
29. निम्नलिखित में
से कौन-सी सभा पंचायत से संबंधित है?
(a) नगर सभा
(b) जिला सभा
(c) ग्राम सभा
(d) गृह सभा
30. झारखण्ड की
जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए किस व छोटानागपुर उन्नति समाज का आरंभ हुआ?
(a) 1925
(b) 1932
(c) 1915
(d) 1942
31. रामगढ़ कांग्रेस
अधिवेशन कब आयोजित किया गया था?
(a) 1940
(b) 1942
(c) 1939
(d) 1945
32. किसके नेतृत्व
में 1874 के खरवार आंदोलन
ने जोर पकड़ा?
(a) भागीरथी मांझी
(b) भुखन सिंह
(c) दुखन मानकी
(d) कान्हू
मुर्मूपाठी के
लेख डाउनलोड करें
Post a Comment