मुफ्त डाउनलोड जेएसएससी पीजीटी पिछले साल के प्रश्न पत्र उत्तर के साथ Pdf |FREE Download JSSC PGT Previous Year Question Papers PDF IN HINDI

FREE Download JSSC PGT Previous Year Question Papers PDF IN HINDI


जेएसएससी पीजीटी पिछले साल के प्रश्न पत्र  हिंदी pdf में 

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2012

1.राँची के निकट अवस्थित हुंडरू फॉल जल प्रपात की ऊँचाई है, लगभग

(a)  20 मीटर

(b) 200 मीटर

(c) 75 मीटर

(d) 30 मीटर

2.अभ्रक की खानें कहाँ पाई जाती है?

(a) जमशेदपुर

(b) कोडरमा

(c) बोकारो

(d) धनबाद

3.दीपीका कुमारी ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीता/ उन्हें प्रशिक्षण

 दिया गया ?

(a)झारखण्ड धनुर्विधा अकादमी

(b)टाटा फुटबॉल अकादमी

(c)टाटा धनुर्विधा अकादमी

(d)मेकन धनुर्विधा अकादमी

4.बेतला राष्ट्रीय उद्यान मुख्यतः किस जिले में अवस्थित है?

(a) लातेहार

(b) सिंहभूम

(c) धनबाद

(d) इनमें से कोई नहीं

5. जमशेदपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है?

(a) कोसी

(b) स्वर्णरेखा

(c) यमुना

(d) दामोदर

6.झारखण्ड से बहने वाली दमोदर नदी को क्या कहा जाता था

(a)  बिहार का शोक

(b) झारखण्ड का शोक

(c) बंगाल का शोक

(d) इनमें से कोई नहीं

7. जमशेदपुर की स्थापना किसने की?

(a) दोराव जी टाटा

(b) जमशेद जी नुशरवन्जी टाटा

(c) रतन टाटा

(d) जमशेद जी रतन जी दादा भाई टाटा

 8. भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी का जन्म राँची में हुआ। उन्हें निम्न में से किससे

विभूषित किया गया?

(a) पदम् श्री

(b) मानद कैप्टन की उपाधि

(c) मानद मेजर

(d) मानद ले० कर्नल की उपाधि

9. तोपचांची वन्य जीव अभयारण कहाँ अवस्थित है?

(a) धनबाद

(b) सिंहभूम

(c) पलामू

(d) राँची

10. सिंहभूम के पास जादुगोड़ा किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) यूरेनियम की खाने

(b) बाक्साईड की खाने

(c) कोयला की खाने

(d) अभ्रक की खाने

11. छोटानागपुर का पठार एक महाद्वीपी पठार है। दामोदर द्रोण निम्नलिखित में से

किसके बीच द्रोण बनाता है?

(a) राँची और हजारीबाग का पठार

(b) मानभूम और सिंहभूम का पठार

(c) a तथा b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

12. संथाली, मुण्डारी हो और खड़िया मुण्डा भाषा परिवार से है। उरांव (कुडुख़)

कोरमा और पहाड़िया (माल्टो) का संबंध.....

(a) उसी भाषा परिवार के है

(b) द्रविड भाषा परिवार के है

(c) नागपुरी भाषा परिवार के है

(d) भारतीय-आर्य भाषा परिवार के है

13. किस नदी घाटी पर मैथन और पंचेत हाईडल पावर स्टेशन स्थित है?

(a) दामोदर

(b) स्वर्णरेखा

(c) बराकर

(d) गंगा

14. झारखण्ड में किस वर्ष प्रथम औद्योगिक नीति को कारगर किया गया?

(a) 1999

(b) 2000

(c) 2001

(d) 2007

15. 2011 जनगणना के अनुसार झारखण्ड में साक्षरता दर है:-

(a) 66.40

(b) 70.12

(c) 53.40

(d) 62.18

16. झारखण्ड के किस भाग में आटो आनुषंगिक उद्योगों का संकेन्द्रण है?

(a) हजारीबाग

(b) प० सिंहभूम

(c) पलामू

(d) लोहरदगा

17. झारखण्ड में मनाया जाने वाला एक लोकप्रिय जनजातीय त्योहार है:-

(a) मुक्का सेन्द्रा

(b) बिहु

(c) होली

(d) सरहुल

18. किस क्षेत्र में अभ्रक का सबसे बड़ा खान स्थित है:-

(a) कोडरमा

(c) बोकारो

(b) सिंहभूम

(d) पलामू

19. झारखण्ड राज्य में 2000 में कितने जिलों का गठन किया गया और वर्तमान में

कुल कितने जिले हैं?

(a) 18,24

(c) 10,18

(b) 21,18

(d) 18,20

20. भारत में सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना कहाँ स्थित है?

(a) राँची

(b) सिन्दरी

(c) बोकारो

(d) आन्ध्रप्रदेश

21. झारखण्ड राज्य का देश में रसोई कोयला रिर्जव का प्रतिशत क्या है?

(a) 90

(b) 57

(c) 61

(d) इनमें से कोई नहीं

22. किस खनिज का एकमात्र उत्पादक झारखण्ड राज्य है?

(a) यूरेनियम और पाईराइट

(b) कोयला एवं बाक्साईट

(c) टाटा स्टील

(d) उपरोक्त सभी

23. निम्नलिखित में से किसे एशिया का सबसे बड़ा स्टील संयंत्र माना जाता है?

(a) बोकारो स्टील प्लांट

(b) जिन्दल स्टील प्लांट

(c) कोयला एवं अभ्रक

(d) इनमें से कोई नहीं

नवउत्क्रमित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2012

1.माइका खान पाया जाता है

(a) जमशेदपुर में

(b) कोडरमा में

(d) बोकारो में

(c) धनबाद में

2.बेतला राष्ट्रीय उद्यान मुख्यतया स्थित है

(a) लातेहार जिले में

(b)धनबाद जिले में

(c) सिंहभूम जिले में

(d) इनमें से कोई नहीं

3.संथाली, मुंडारी, हो तथा खड़िया मुंडा भाषा परिवार के हैं। उराँव (कुडुख),कोरमा

 तथा पहाड़िया (माल्टो) हैं

(a) उसी भाषा परिवार के ही

(b) नागपुरी भाषा परिवार के

(c) इंडो-आर्य भाषा परिवार के।

(d) द्रविड़ भाषा परिवार के

4. कितने राज्य झारखण्ड की सीमा में हैं?

(a) 3

(b) 4

(c) 6

(d) 5

5.तोपचांची अभयारण्य स्थित है

(a) धनबाद जिले में

(b) सिंहभूम जिले में

(c) दुमका जिले में

(d) इनमें से कोई नहीं

6. झारखण्ड में कौन-सा अरण्य प्रभाग का वृहत्तम संरक्षित अरण्य क्षेत्र है?

(a)ढालभूम

(b)सारंडा

(c) कोल्हण

(d) डालटेनगंज दक्षिण

7. निम्न में से किस क्षेत्र में काली मिट्टी पाई जाती है?

(a) राँची

(b) हजारीबाग

(c) चाईबासा

(d) राजमहल

 8. सन् 1914 में कौन सा आंदोलन हुआ?

  (a) मुंडा विद्रोह

  (b) खेड़वार आंदोलन

  (c) तमार विद्रोह

  (d) ताना भगत प्रतिरोध

  9. निम्न में से कौन-सा विद्रोह सिधो तथा कान्हो से संबंधित है?

   (a) संथाल क्रांति,1855

   (b) मुंडा विद्रोह, 1804-17

   (c) कोल विद्रोह, 1820-37

   (d) इनमें से कोई नहीं

10. झारखण्ड के सबसे पश्चिमी जिला है

(a) गढ़वा

(b) लातेहार

(c) सिमडेगा

(d) गुमला

11. झूमर, पाइका, नटुआ तथा अग्नि सभी प्रकार हैं

(a) गीतों के

(b) भाषाओं के

(c) लिपिओं के

(d) नृत्यों के

12. निम्न में कौन जिला में से कर्क रेखा गुजरती है?

(a) खूँटी

(b) राँची

(c) पलामू

(d) धनबाद

13. झारखण्ड में सबसे ऊँचा जलप्रपात क्या है?

(a) लोध जलप्रपात

(b) घाघरी जलप्रपात

(c) हुण्डरू जलप्रपात

(d) इनमें से कोई नहीं

14. कोनार कुंड प्रोजेक्ट किस जिले में स्थित है?

(a) देवघर

(b) पलामू

(c) जामताडा

(d) गिरिडीह

15. बिरसा मुण्डा की जन्म जयंती कौन-सी है?

(a) 15 अप्रैल

(c) 15 अगस्त

(b) 15 जुलाई

(d) 15 नवंबर

राजकीयकृत उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2009

1.झारखण्ड राज्य का गठन किस वर्ष हुआ था?

(a) 2001

(b) 2004

(c) 2000

(d) 1999

2. इनमें से कौन सा एक लोक नृत्य झारखण्ड का नहीं है?

(a) पइका

(b) घूमर

(c) नटुआ

(d) छऊ

3. झारखण्ड में अनुसूचित जनजाति कितनी प्रतिशत है?

(a) 26.2 प्रतिशत

(b) 30.6 प्रतिशत

(c) 28.2 प्रतिशत

(d) 29.4 प्रतिशत

4. झारखण्ड में कितने (डीम्ड विश्वविद्यालय छोड़कर) विश्वविद्यालय हैं?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

5. झारखण्ड राज्य अपनी दक्षिणी सीमा किस राज्य के साथ बांटता है?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) उत्तर प्रदेश

(c) छत्तीसगढ़

(d) उड़ीसा

6. कोयला भण्डार में झारखण्ड का कौन सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

7. झारखण्ड बनते समय राज्य में कितने जिले थे?

(a) 30

(b) 18

(c) 22

(d) 32

8. झारखण्ड में कितने जनजातीय समूह हैं?

(a) 20

(b) 24

(c) 31

(d) 32

9. इनमें से कौन सा विश्वविद्यालय एक डीम्ड विश्वविद्यालय है?

(a) राँची विश्वविद्यालय

(b)बिरसा कृषि विश्वविद्यालय

(c) सिदो कान्हू विश्वविद्यालय

(d) बी.आई.टी. मेसरा

10. झारखण्ड का पहला मुख्यमंत्री कौन था?

(a) अर्जुन मुण्डा

(b) शिबू सोरेन

(c) मधु कोड़ा

(d) बाबूलाल मरांडी

11. इनमें से कौन सी झारखण्ड की चित्रकला शैली है?

(a) मधुबनी

(b) जादू पतिया

(c) तंजौर

(d) कालीघाट

12. भारत में सबसे पहले लोहा और इस्पात कारखाना कहां खुला था?

(a) दुर्गापुर

(b) जमशेदपुर

(d) बोकारो

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

13. विद्यालय में बच्चों को लाने के लिए झारखण्ड में कौन-सी योजना चलायी गयी थी

(a) ऑपरेशन फ्लड

(b) पल्स पोलियो अभियान

(c) मिड-डे मील

(d) ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड

14. 'खरवार आंदोलन' का नेतृत्व किसने किया था?

(a) भागीरथी मांझी

(b) गनपत राय

(c) विश्वनाथ शाहदेव

(b) बुद्ध वीर

15. इनमें से कौन सा झारखण्ड में हैं?

(a) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान

(b) बेतला राष्ट्रीय उद्यान

(c) बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(d) भालूकपोंग राष्ट्रीय उद्यान

 

 

 DOWNLOAD PDF

 

 

      


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
close