JSSC द्वारा आयोजित ( इंडिया रिजर्व बटालियन, सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा (10.12.2017) प्रश्न उत्तर सहित (part -2)

 

इंडिया रिजर्व बटालियनसामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा (10.12.2017) part-2

JSSC द्वारा आयोजित  ( इंडिया रिजर्व बटालियन, सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा (10.12.2017) प्रश्न उत्तर सहित (part -2)




( jssc के होने वाले आगामी exam के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित)


1. झारखंड में कौन से शहर को टाटानगर कहा जाता है ?

(a) देवघर

(b) धनबाद

(c) जमशेदपुर

(d) हजारीबाग

2. इनमें से कौन सी झारखंड की जनजातीयों की प्रमुख स्थानीय भाषा में से एक है?

(a) मंडयाली

(b) कुरुख

(c) चमेली

(d) केहलूरी

3. निम्नलिखित पारंपरिक नृत्य रूपों में से झारखंड का नृत्य कौन सा है?

(a) सत्रिया

(b) घुमरा

(c) पुलिकाली

(d) पाइका

4. संथाल जनजातीय क्षेत्र के एक बहादुर संथाल नेता तिलका मांझी ने किसके खिलाफ विद्रोह किया था?

(a) मराठा

(b) मुगलों

(c) जमींदारों और पुर्तगाली सरकार

(d) जमींदारों और ब्रिटिश सरकार

5. झारखंड सरकार के गृह विभाग के संरक्षण के अंतर्गत राज्य और राज्य के सभी 24 जिलों में EOC चालू है। EOC का पूर्ण रूप क्या है?

(a) इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर

(b) इकनोमिक ओपरट्यूनिटी

(c) एम्प्लॉयमेंट ऑफरिंग सेंटर

(d) एंटरटेनमेंट ऑब्जेक्टिव सेंटर

6. BETLA राष्ट्रीय उद्यान भारत के शुरूआती बाघ अभयारण्य में से एक है। BETLA निम्न में से किसका संक्षिप्त रूप है:

(a) बफ़ेलो, ईगल, टाइगर, लंगूर, एक्सिस - एक्सिस

(b) बेर, एलिफेंट, टॉरटोइस, लेपर्ड, अलीगेटर

(a) गिरिडीह

(c) पूर्वी सिंहभूम

(c) बस्टर्ड, ईल, टर्टिल, लिज़ार्ड, एनाकोंडा

(d) बायसन, एलीफेंट, टाइगर, लेपर्ड, एक्सिस - एक्सिस

7. एम. एस. धोनी को लगातार किस वर्ष ICC ODI प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला?

(a) 2008 और 2009

(b) 2009 और 2010

(c) 2011 और 2012

(d) 2006 और 2007

8. यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है। UCIL जादूगोड़ा का कॉरपोरेट कार्यालय झारखंड में निम्नलिखित में से किस स्थान पर है?

(a) गिरिडीह

(b) दुमका

(c) पूर्वी सिहभूम

(d) साहिबगंज

9. झारखंड के जमशेदपुर के भारतीय उपन्यासकार तुहिन सिन्हा द्वारा लिखी गई पुस्तक का नाम क्या है?

(a) प्राइड एंड द प्रेजिडाइस

(b) फाइव पॉइंट समवन

(c) इंडिया विन्स फ्रीडम

(d) द ऐज ऑफ़ पॉवर

10. हजारीबाग के उत्तर की ओर झारखण्ड में निम्न में से कौन से स्थान बौद्ध धर्म विरासत के अवशेषों का दावा करते हैं?

(a) लुम्बिनी

(b) सारनाथ

(c) कुशीनगर

(d) इटखोरी

11. झारखंड में दलमा वन्यजीव अभयारण्य निम्नलिखित में से कौन से स्थान से 10 से 20 किमी की दूरी के भीतर स्थित है?

(a) रांची

(b) धनबाद

(c) जमशेदपुर

(d) हजारीबाग

12. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की बहुत सी विभाग भारत के विभिन्न राज्यों में फैली हुई हैं। झारखंड में स्थापित इकाई की पहचान करें?

(a) मालांजखंड कॉपर प्रोजेक्ट (MCP)

(b) इंडियन कॉपर कॉम्पलेक्स (ICC)

(C) तलोजा कॉपर प्रोजेक्ट (TCP)

(d) खेतरी कॉपर कॉम्प्लेक्स (KCC)

13. औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1972 में बिहार सरकार द्वारा AIADA की स्थापना की गई थी। AIADA का पूर्ण रूप क्या है?

(a) अमलाबाद इंडस्ट्रियल एंड एग्रीकल्चरल डेवेलपमेंट अथोरिटी

(b) अंगरपरथर इंडस्ट्रियल एनूअल डेवेलपमेंट एसोसिएशन

(c) आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया डेवेलपमेंट अथोरिटी

(d) अमेठी इंडस्ट्रियल एरिया डेवेलपमेंट एसोसिएशन

14. 1994 में JPP की स्थापना हुई थी, जिसके अध्यक्ष डॉ. राम दयाल मुंडा और महासचिव सूर्य सिंह बेसरा थे। यहाँ JPP निरूपित करता है:

(a) जोहार पब्लिक पार्टी

(b) झारखंड पीपल्स पार्टी

(d) जोहार पीपल्स पार्टी

(c) झारखण्ड पब्लिक पार्टी

15. सितंबर 2107 तक झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन हैं?

(a) सुनील कुमार बर्नवाल

(b) कमल किशोर सोन

(c) अमित खरे

(d) सुबीर चंद्र

16. चन्दन शाहिद-पहाड़ी पर अशोक शिलालेख, झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से किस में स्थित है?

(a) पलामू

(b) गुमला

(c) रांची

(d) जामताड़ा

17. महिलाओं के एकल रिकर्व इवेंट में 2010 के कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक जीतने वाली दीपिका कुमारी का जन्म कहां हुआ था?

(a) जमशेदपुर

(b) पटना

(c) रांची

(d) कोडरमा

18. निम्नलिखित किस राज्य के साथ झारखंड अपनी सीमा को साझा नहीं करता?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) ओड़िशा

(c) उत्तर प्रदेश

(d) मध्य प्रदेश

19. निम्न में से किसने अलग झारखंड राज्य की मांग करने के लिए मार्क्सवादी समन्वय समिति की स्थापना की?

(a) यशवंत सिन्हा

(b) जॉर्ज फर्नाडीस

(c) अरुण कुमार रॉय

(d) अरिंदम रॉय

20. धनबाद के निकट एक प्रसिद्ध उर्वरक कॉम्पलैक्स, सिंदरी यूनिट झारखंड में किस नदी के तट पर स्थित है?

(a) दामोदर

(b) मयूराक्षी

(c) सुबर्णरेखा

(d) ताप्ती

21. मेयांग चांग झारखंड के एक भारतीय अभिनेता, टेलिविजन होस्ट और गायक हैं। उनका जन्म कहां हुआ था?

(a) रांची

(b) हजारीबाग

(c) धनबाद

(d) देवघर

22. भारत की आज़ादी के पहले युद्ध के दौरान, 1857 में, 12 गांवों के एक जमींदार ने भारतीय सेना की डोरंडा (रांची) में मदद की और ब्रिटिश कंपनी के खिलाफ़ संथाल आदिवासियों को जुटाया। इस जमींदार को पहचानिए ।

(a) माधो सिंह

(b) गणपत राव

(c) शेख भिखारी

(d) विश्वनाथ शाहदेव

23. झारखंड में निम्नलिखित में से कौन सी भाषा बोली जाती है जो इंडो-आर्यन के परिवार के अंतर्गत वर्गीकृत है?

(a) संथाली

(b) भोजपुरी

(c) गारो

(d) बोडो

24. झारखंड के तन्त्री और मलहोर समुदाय झारखंड के किस प्रकार की शिल्पकला से जुड़े हुए हैं?

(a) खिलौने बनाना

(b) लकड़ी का काम

(c) कठपुतली बनाना

(d) धातु का काम

25. निम्नलिखित किस योजना के सफल कार्यान्वयन की सराहना के रूप में CFT परियोजना में शामिल करने के लिए केंद्र ने झारखंड के लिए पचास (50) और ब्लॉक्स की अनुमति दी है, जो देश से सबसे अधिक है?

(a) MSASY

(b) CSKY

(c) PMAY

(d) MGNREGA

26. 2017 में जोबा मुर्मू ने बाल साहित्य पुरस्कार, संथाली में लिखे गए निम्न में से किस संलेखन के लिए जीता?

(a) बचरा बयार

(b) सिंगार अखरा

(c) डोम्बे बहा

(d) ओलोन बहा

27. जब ब्रिटिश कंपनी द्वारा जंगलों से सामग्रियों या उप-उत्पादों को इक्ट्ठा करने के लिए प्रतिबंधित किया गया था तो आदिवासियों द्वारा किस अधिनियम का विरोध किया गया  था?

(a) इंडियन रिजर्व फोर्स एक्ट, 1888

(b) इंडियन कॉन्ट्रेक्ट एक्ट, 1872

(c) इंडियन बिल्स ऑफ़ लैडिंग एक्ट, 1856

(d) इंडियन फोरेस्ट एक्ट, 1878

28. झारखंड पार्टी का मूल नाम क्या था, जिसका गठन 1949 में किया गया था?

(a) कांग्रेस पार्टी

(b) झारखंड मुक्ति मोर्चा

(c) आदिवासी महासभा

(d) भारतीय समता पार्टी

29. निम्नलिखित में से किसे भगवान का दर्जा दिया गया था, जो आदिवासी लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ़ लड़े थे ?

(a) सिद्ध मुर्मू

(b) तिलका मांझी

(c) बिरसा मुंडा

(d) गंगा नारायण

30. झारखंड में हरित क्रांति लाने के लिए ग्रामीण युवाओं को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री रघुबर दास ने जून 2016 में निम्नलिखित में से कौन सी योजना घोषित की?

(a) ऊर्जा मित्र योजना

(b) ARYA

(c) UJALA

(d) प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना

31. झारखंड के मुंडा भाषा परिवार में निम्न में से कौन-सी भाषा शामिल है?

(a) कोरबा

(b) खड़िआ

(c) पहाड़िया

(d) खोरठा

32. किस पशु को झारखंड के राज्य-पशु का दर्जा दिया गया है?

(a) ऐशीयाटिक लायन

(b) इंडियन एलीफैंट

(c) अल्पाइन मस्क डीर

(d) इंडियन ग्रे मोंगूज

33. झारखंड के तमाड़ क्षेत्र में वसंत और गर्मी के काल के दौरान कौन सा त्यौहार मनाया जाता है और बुद्ध बाबा की पूजा के लिए जाना जाता है?

(a) टुसु परब

(b) जनी शिकार

(c) भगता परब

(d) जावा

34. झारखंड सरकार- राज्य की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, निम्नलिखित जनजातियों में से कौन सा स्थायी (स्थिर) कृषक" के रूप में वर्गीकृत किया गया है?

(a) बिरहोर

(b) कोरवा

(c) संथाल

(d) महली

35. वर्ष 2000 में झारखंड नया राज्य बनते समय बिहार के मुख्यमंत्री कौन थे?

(a) नीतीश कुमार

(b) राबड़ी देवी

(c) जीतन राम मांझी

(d) लालू प्रसाद यादव

36. सिंहभूम कॉपर बेल्ट किस प्रकार की चट्टान से बनी होती है जो एक शीयर ज़ोन का निर्माण करता है जिसे सिंहभूम शीयर जोन कहा जाता है?

(a) वोल्केनो ओब्सीडियन आग्नेय चट्टान

(b) नाइस मेटामॉर्फिक चट्टान

(c) प्रोटेरोजोइक वोल्केनो-अवसादी चट्टान

(d) बेसाल्ट मेटामॉफिक चट्टान

37. बिहार के जमशेदपुर में जन्मे प्रसिद्ध निर्देशक, निर्माता और लेखक कौन हैं, जिन्होंने "सोचा न था" नामक अपना निर्देशन डेब्यू बनाया।

(a) तपन सिन्हा

(b) शेखर कपूर

(c) इम्तियाज अली

(d) अनुराग कश्यप

38. झारखंड सरकार की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सिंहभूम के किस क्षेत्र में हेमेटाइट का अधिकतम भंडार है?

(a) सिंदरी

(b) बेतला

(c) चिरिया

(d) मुरी

39. 1931 में ठेबले उराँव ने किस संगठन की स्थापना की थी जिसका भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान था ?

(a) दलित सभा

(b) आदिवासी सभा

(c) मजदूर सभा

(d) किसान सभा

40. उद्योग, खान और भूविज्ञान विभाग के अनुसार, भारत में लोहे के भंडार से संबंधित झारखंड का स्थान क्या है?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

41. रांची में प्रधान मंत्री आवास योजना" किसके अंतर्गत आती है?

(a) रांची स्वास्थ्य विभाग

(b) रांची विकास मंत्रालय

(c) रांची नगरपालिका प्राधिकरण

(d) रांची पर्यटन विभाग

42. सादरी, अंगिका और नागपुरी भाषाएँ जो झारखंड में बोली जाती है, वह किस भाषा परिवार से है?

(a) मुंडारी भाषाएँ

(b) इंडो-आर्यन भाषाएँ

(c) द्रविड़ भाषाएँ

(d) मुंडा भाषाएँ

43. झारखंड, भारत में निम्नलिखित में से किस किस्म के रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) मुगा सिल्क

(b) ईरी सिल्क

(c) फागारा सिल्क

(d) तसर सिल्क

44. लातेहार जिले में किस स्थान को आमतौर पर 'छोटानागपुर की रानी' के रूप में जाना जाता है?

(a) डालटनगंज

(b) नेतरहाट

(c) देवघर

(d) गिरिडीह

45. इनमें से कौन-सा झारखंड के लोकप्रिय संगीत वाद्ययंत्रों में से एक है?

(i) संतूर (ii) नागाड़ा (iii) तामक

(a) (i), (ii) और (iii)

(b) केवल (i) और (ii)

(c) केवल (i) और (ii)

(d) केवल (ii) और (iii)

46. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने तीरंदाजी के लिए वर्ष 2007 में द्रोणाचार्य पुरस्कार जीता?

(a) एंथ्रेस लकड़ा

(b) जॉयदीप सरकार

(c) चार्ल्स बोरोमियो

(d) संजीव कुमार सिंह

47. दो दिवसीय 'मोमेंटम झारखण्ड' शिखर सम्मेलन में, ऊर्जस्वी नेतृत्व, मजबूत और प्रगतिशील नीतियों और राज्य की औद्योगिक विरासत का प्रदर्शन करने के लिए ब्रांड एंबेसडर कौन था?

(a) प्रियंका चोपड़ा

(b) साइना नेहवाल

(c) महेंद्र सिंह धोनी

(d) सचिन तेंदुलकर

48. झारखंड का वह एकमात्र आदिवासी नेता कौन है जिसका चित्र संसद के सेंट्रल हॉल में लगा हुआ है?

(a) सिद्धू मुर्मू

(b) तिलका मांझी

(c) बिरसा मुंडा

(d) धनंजय महतो

49. झारखंड औद्योगिक और निवेश संवर्धन नीति, 2016 और औद्योगिक पार्क नीति के तहत महत्वपूर्ण नीतिगत हलों के संबंध में निम्न में से कौन-सा गलत है?

(a) परियोजना लागत (प्रोजेक्ट कॉस्ट) का 50% के साथ औद्योगिक पार्क के लिए 10 करोड़ रुपए तक की सीमा।

(b) क्षेत्र विशिष्ट पार्कों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर 7 करोड़ रुपये की सीमा के साथ लागत का 50%

(c) व्यापक परियोजना निवेश सब्सिडी (CPIS) @20% फिक्स्ड कैपिटा

(d) परियोजना लागत (प्रोजेक्ट कॉस्ट) का अधिकतम 5 करोड़ रुपए पर 35% से 45% तक की अनुदान सहायता

50. अभिनेत्री सिमोन सिंह का जन्म कहां हुआ था, जिन्होंने हिंदी फीचर फिल्म "कल हो न हो" में अभिनय किया और टेलिविजन शो हीना" में अग्रणी भूमिका निभाई थी?

(a) जमशेदपुर

(b) बोकारो

(c) धनबाद

(d) देवघर










JSSC द्वारा आयोजित ( इंडिया रिजर्व बटालियन, सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा (10.12.2017) प्रश्न उत्तर सहित (part -2)





👉 pdf यहाँ से डाउनलोड  करें 👈

👇

You have to wait 15 seconds.



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
close