मुफ्त डाउनलोड पीजीटी (PGT )पिछले साल 2017,2018 के प्रश्न पत्र उत्तर के साथ |Free Download PGT Previous Year Question Papers 20172018 With Answer


मुफ्त डाउनलोड पीजीटी (PGT )पिछले साल  2017,2018 के प्रश्न पत्र उत्तर के साथ

मुफ्त डाउनलोड पीजीटी (PGT )पिछले साल  2017,2018 के प्रश्न पत्र उत्तर के साथ

(आने वाले exam के लिए अति महत्वपूर्ण )

झारखण्ड स्नातकोत्तर शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2017

1.झारखण्ड उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(a) पी.के. बालसुब्रमण्यम

(b) नीलाभोय धिनाकर

(c) एस.जे. मुखोपाध्याय

(d) विनोद कुमार गुप्ता

2.झारखण्ड के छोटानागपुर पठार में बहुत से झरने हैं। इनमें से किस जिले में उनकी संख्या सर्वाधिक है?

(a) सिंहभूम

(b)साहिबगंज

(c) गढ़वा

(d) रांची

3.धनबाद किस रेलवे क्षेत्र में आता है?

(a) उत्तर-पूर्व रेलवे, गोरखपुर

(b) पूर्वी रेलवे, कोलकाता

(c) पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर

(d) उत्तर- मध्य रेलवे, इलाहाबाद

4.झारखण्ड का सबसे ऊंचा बिंदु कौन-सा है?

(a) बोरा शिखर

(b) कंचनजंघा

(c) पारसनाथ शिखर

(d) माउंट एटना

5.राज महल पहाड़ियों में इनमें से किस प्रकार की मृदा सर्वाधिक मात्रा में मिलती है?

(a) लेटराइट मृदा

(b) जलोढ़ मृदा

(c) लाल मृदा

(d) काली मृदा

6.झारखण्ड की जादूगोड़ा खान .... के लिए प्रसिद्ध है?

(a) यूरेनियम

(b) लोहा

(c) तांबा

(d) बॉक्साइट

7. बेतला राष्ट्रीय उद्यान के लिए आरक्षित है?

(a) शेर

(b) हिरन

(c) पक्षी एवं जलीय जंतु

(d) हाथी

 

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (21.03.2018)

1.निम्नलिखित में से कौन झारखण्ड में राज्य सभा से सदस्य हैं जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य कोषाध्यक्ष और एक उद्योगपति भी हैं?

(a) जयंत सिंहा

(b) महेश पोद्दार

(c) रविन्द्र कुमार पांडे

(d) करिया मुंडा

2.झारखण्ड में भागीरथ, दुबई गोसाई और पटेल सिंह के नेतृत्व में खरवार विद्रोह कब हुआ था?

(a) 1862-63

(b) 1842-43

(c) 1852-53

(d) 1832-33

3.झारखण्ड के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा का जन्म कब हुआ था?

(a) 15 नवम्बर, 1765

(b) 15 नवम्बर, 1775

(c) 15 नवम्बर, 1875

(d) 15 नवम्बर, 1865

4. "इन द शैडोज ऑफ द स्टेट (2010) " नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं जो झारखण्ड से संबंधित मूल निवासी राजनीति, पर्यावरणवाद और विकास पर आधारित है?

(a) जीन द्रेज

(b) रोज केरकेट्टा

(c) कामिल बुल्के

(d) अल्पा शाह

5.सात जनजातीय जिलों के औद्योगिक विकास हेतु प्रयासरत झारखण्ड के स्वायत्त निकाय का क्या नाम है?

(a) रांची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (आर.आई.ए.डी.ए)

(b) रांची औद्योगिक जिला विकास प्राधिकरण (आर.आई.डी.डी.ए)

(c) रांची प्राधिकरण औद्योगिक क्षेत्र विकास (आर.ए.डी.आई.ए.)

(d) जिला रांची औद्योगिक विकास प्राधिकरण (आर.आई.डी.ए.डी.)

6.झारखण्ड सरकार की उस योजना का नाम बताइए जिसमें विश्व बैंक की सहायता से 14-24 आयु वर्ग की लड़कियों को सशक्त बनाया जायेगा:

(a) अधिकार-प्रदान

(b) किशोरी सहारा

(c) शक्ति

(d) तेजस्विनी

7. झारखण्ड में त्रिकूट चोटी कहां स्थित है?

(a) दुमका

(b) हजारीबाग

(c) देवघर

(d) रामगढ़

8.झारखण्ड में दशम प्रपात की उत्पत्ति किस नदी से होती है?

(a) अजय

(b) घाघरा

(c) कांची

(d) शंख

9. जमशेदपुर के बाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज का नाम क्या है, जो मलेशिया में 2008 में हुए अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के विजेता भारतीय टीम के  प्रमुख बल्लेबाज  थे?

(a) सौरभ तिवारी

(b) वरूण एरॉन

(c) कीर्ति आजाद

(d) रणधीर सिंह

10. झारखण्ड धातु कार्य करने वाले श्रमिकों के लिये प्रसिद्ध है जो शानदार डिजाइनों के सुंदर चौड़े कंगन बनाते हैं, जिन्हे... कहा जाता है?

(a) चूर

(b) पान कटा

(c) वाला

(d) तारा कटा

 

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (10.03.2018)

1. मुगल काल के दौरान झारखण्ड राज्य को क्या कहा जाता था?

(a) गाँधीपुर

(b) कुकरा

(c) सीगल

(d) सगला

2. झारखण्ड राज्य में पुरूषों द्वारा त्यौहारों और शादियों आदि समारोहों जैसे मौके  पर तलवार और ढ़ाल के साथ कौन-सा नृत्य किया जाता है?

(a) पाईका

(b) फगुआ

(c) अग्नि

(d) झूमर

3. झारखण्ड के सिल्वानुस डुंग-डुंग को किस खेल के पूर्व खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है?

(a) फुटबॉल

(b) क्रिकेट

(c) तीरंदाजी

(d) हॉकी

4. झारखण्ड का प्रसिद्ध पारसी अग्नि मंदिर कहाँ स्थित है?

 (a) जमशेदपुर

(b) धनबाद

(c) देवघर

(d) गिरिडीह

5.झारखण्ड सरकार ने 2017 में किस कम्पनी के साथ क्लाउड आधारित नागरिक सेवाओं में सुधार करने और झारखण्ड को नई (स्टार्टअप) कंपनियों के लिये आकर्षक जगह बनाने के लिये एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं?

(a) माइक्रोसॉफ्ट

(b) गूगल

(c) ओरेकल

(d) एम्पल

6. झारखण्ड का पहला चुआर विद्रोह कब हुआ था?

(a) 1798

(b) 1769

(c) 1777

(d) 1767

7. झारखण्ड की सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक, जिसे वर्तमान में राज्य ग्रामीण विकास संस्थान कहा जाता है, मूल रूप से कब स्थापित किया गया था?

(a) 1955

(b) 1954

(c) 1944

(d) 1953

8. छत्तीसगढ़ राज्य झारखण्ड के में स्थित है?

(a) पश्चिम

(b) पूर्व

(c) दक्षिण

(d) उत्तर

9.झारखण्ड के किस कवि ने हिन्दी में सर्वश्रेष्ठ कविता के लिये 2011 में प्रतिष्ठित भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार जीता था ?

(a) राम कृष्ण सिंह

(b) संतोष कीरो

(c) अनुज लुगुन

(d) अजिताभ बोस

10. निम्नलिखित में कौन रांची में पैदा हुये भारतीय तिब्बतोलॉजिस्ट हैं, जो एक लेखक और सिक्किम रिसर्च इस्टीट्यूट ऑफ तिब्बतोलॉजी (एस.आई.आर.टी.) के संस्थापक निदेशक हैं?

(a) जीशान कादरी

(b) निर्मल चन्द्र सिन्हा

(c) टीमोथिआस हेम्बरम

(d) राम दयाल मुंडा

 

6th जे.पी.एस.सी. मुख्य परीक्षा -2019

1. बंगम माँझी नेता था-

(a) हरिबाबा आन्दोलन

(b) सत्यधरम

(c) सफाहोड़

(d) सरदार आंदोलन

2.टाना भगत आंदोलन की शुरूआत किया-

(a) जतरा उराँव

(b) शिबु उराँव

(c)ठेबले उराँव

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

3.झारखण्ड का सबसे ऊँचा जल प्रपात है-

(a) जोन्हा

(b) हुण्डरू

(c) दशम

(d) बुढ़ाघाघ

4.झारखण्ड में काली मिट्टी कहाँ पाई जाती है?

(a) दामोदर घाटी पदेश

(b) स्वर्णरेखा नदी घाटी प्रदेश

(c) राजमहल पहाड़ी प्रदेश

(d) पलामू प्रदेश

5. झारखण्ड की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है?

(a) कृषि

(b) उद्योग

(c) खनन

(d) परिवहन

6.10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत योजना आयोग द्वारा झारखण्ड राज्य को कितनी राशि आवंटित की गई थी?

(a) रु.14,632 करोड़

(b) रु.24,850 करोड़

(c) रु.20,480 करोड़

(d) इनमें से कोई नहीं

7. जनसंख्या की दृष्टिकोण से भारतीय राज्यों के मध्य झारखण्ड का स्थान कौन-सा है?

(a) 11वाँ

(b) 12वाँ

(c) 13वाँ

(d) इनमें से कोई नहीं

8. झारखण्ड में निम्न में से कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक वनाच्छादित है?

(a) चतरा

(b) हजारीबाग

(c) घाटशिला

(d) राँची

9. योजना आयोग रिपोर्ट (1989) में वर्गीकृत कृषि मौसम क्षेत्रों में झारखण्ड किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है?

(a) मध्य पठार एवं पहाड़ी क्षेत्र

(b) पश्चिमी पठार एवं पहाड़ी क्षेत्र

(c) पूर्वी पठार एवं पहाड़ी क्षेत्र

(d) मध्यवर्ती गांगीय क्षेत्र




लेख डाउनलोड करें


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
close