jssc पिछले वर्ष के प्रश्न उत्तर के साथ 2022(free pdf के साथ डाउनलोड करे )
jssc पिछले वर्ष के प्रश्न उत्तर के साथ
संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रारंभिक (JSSC) परीक्षा-2016
1. महेन्द्र सिंह धोनी IPL-2016
में निम्नलिखित में से कौन-सी टीम का प्रतिनिधित्व किया है?
(a) चेन्नई सुपर
किंग्स
(b) गुजरात लायंस
(c) राइजिंग पुणे सुपर जायंटस
(d) कोलकाता नाइट
राइडर्स
2.झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा
जिला विश्व में अभ्रक के मुख्य स्रोतों में से एक
है?
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) गढ़वा
(d) हजारीबाग
(* झारखण्ड का “कोडरमा” जिला विश्व में अभ्रक
के मुख्य स्त्रोतों में से एक है)
3. झारखण्ड में, निम्नलिखित
में से कौन से त्यौहार में लड़कियां रंगीन कागज से लकड़ी/बांस के एक फ्रेम को
सजाती हैं और आस-पास की पहाड़ी नदी को भेंट कर देती है?
(a) हैल पुन्हा
(b) टुसु परब
(c) भगता परब
(d) रोहिणी
4. झारखण्ड, निम्नलिखित
में से कौन से खनिज का एक मात्र उत्पादक है?
(a) लौह अयस्क
(b) बॉक्साइट
(c) तांबा अयस्क
(d) प्राइम कोकिंग कोल
5. निम्नलिखित में से कौन-सा आंदोलन
अपने शुरूआती चरण में कुरूख धरम के नाम से जाना
गया था (यथाशब्द कुरूख या उरांव का मूल धर्म) ?
(a) खरवार आंदोलन
(b) उलगुलान
(c) तमाड़ विद्रोह
(d) ताना भगत आंदोलन
6.झारखण्ड का 'धोकरा' निम्नलिखित
में से किस शिल्प कला से संबंधित है?
(a) कागज
(b) लकड़ी
(c) धातु
(d) पुष्प
7. झारखण्ड पंचायत राज अधिनियम 2001
को,
पंचायतराज में महिलाओं के लिए आरक्षण
की कितनी प्रतिशत प्रदान करने के लिए संशोधन किया गया था?
(a) 12%
(b) 22.50%
(c) 30%
(d) 50%
8. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी के
संस्थापक कौन थे?
(a) दोराबजी टाटा
(b) जमशेदजी टाटा
(c) रतन टाटा
(d) R.D टाटा
9.निम्नलिखित में से कौन-सा कथन
बिरसा मुंडा के संबंध में गलत है?
(a) बिरसा मुंडा ने सोनट संथाल समाज की स्थापना की
(b) उन्होंने वन और
भूमि पर आदिवासी प्राकृतिक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी।
(c) वे ब्रिटिश
अधिकारियों द्वारा पकड़े गए और जेल में उनकी मृत्यु हो गयी।
(d) उन्होंने
जमींदारी और साहूकारों द्वारा मूल निवासियों के शोषण के खिलाफ प्रारंभिक बगावत में से
सबसे महत्वपूर्ण बगावत का नेतृत्व किया।
10. झारखण्ड में CSR लागू
करना मुश्किल है। निम्न में से कौन-सी उन समस्याओं में से
एक नहीं है?
(a) औद्योगिक कानूनों
और नियमों के प्रवर्तन का अभाव
(b) उपभोक्ता अधिकार
समूहों की अनुपस्थिति
(c) कृषि भूमि की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता
(d) नियामक निकायों
में भ्रष्टाचार के उच्च स्तर
11. हमारी धरोहर योजना का उद्देश्य
क्या है?
(a) हर गांव में
पुस्तकालय शुरू करना
(b) भारतीय संस्कृति की समग्र अवधारणा के तहत भारत के
अल्पसंख्यक समुदाय की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना।
(c) स्वास्थ्य जांच
शिविरों का आयोजन करना
(d) कानून और
व्यवस्था बनाए रखना
12. निम्नलिखित में से किस जिले में
तांबा अयस्क का समृद्ध भंडार है?
(a) पूर्वी सिंहभूम
(b) पलामू
(c) हजारीबाग
(d) रांची
13. फुलडुंगरी निम्नलिखित में से किस
शहर के निकट स्थित है?
(a) मलखेरा
(b) हेस्ला
(c) घाटशिला
(d) बसारिया
14. मयूराक्षी नदी का उद्धव स्थल
कहां स्थित है?
(a) त्रिकुट पहाड़ी
(b) मुंगेर
(c) अमरकंटक
(d) पारसनाथ पहाड़ी
15. राज्य में पत्तों की प्लेटों को
बढ़ावा देने के लिए निम्न में से किस सामग्री से बनी प्लेटों की
बिक्री को झारखण्ड सरकार ने प्रतिबंधित किया है?
(a) प्लास्टिक
(b) कागज
(c) थर्मोकॉल
(d) स्टायरोफोम
16. बिरसा के नेतृत्व में शुरू 'उलगुलान' का
क्या मतलब है?
(a) काश्तकारी
अधिनियम
(b) अनुयायी
(c) वन
(d) विद्रोह
17. झारखण्ड में इंडियन स्कूल ऑफ
माईनस कहाँ स्थित है?
(a) धनबाद
(c) सिंदरी
(b) रांची
(d) जमशेदपुर
18. निम्न में ऐ कौन-सा एक तिलका
मांझी के संदर्भ में गलत है?
(a) तिलका मांझी ने 1780-85 में आदिवासी विद्रोह का
नेतृत्व किया और ब्रिटिश सेना प्रमुख को घायल करने में कामयाब हुए
(b) तिलका मांझी को
भागलपुर में मृत्यु के लिए फांसी पर लटका दिया गया था।
(c) तिलका मांझी ने रामगढ़ की पहाड़ियों में गुरिल्ला युद्ध का
नेतृत्व किया था।
(d) 1991 में भागलपुर
विश्वविद्यालय को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रूप में पुनः नामकरण किया गया था।
19. निम्न में से कौन-सा एक धनुर्धर
झारखण्ड से नहीं है?
(a) दीपिका कुमारी
(b) रीना कुमारी
(c) आशा रानी होरो
(d) सीमा वर्मा
20. 'मुंडारी लोक कथाएँ' पुस्तक
किसने लिखी है?
(a) भगवती प्रसाद
सिन्हा
(b) नलिन वर्मा
(c) जगदीश त्रिगुणायत
(d) विनोद कुमार
21. वो एकलौते भारतीय खिलाड़ी कौन
हैं जिनका नाम 2015 में जारी की गयी फोर्ब्स पत्रिका
के विश्व में 100 सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले
खिलाड़ियों में शामिल हैं?
(a) विराट कोहली
(b) महेन्द्र सिंह धोनी
(c) सचिन तेंदुलकर
(d)वीरेंद्र सहवाग
22. बिरसा मुंडा और किस नाम से जाने
जाते थे?
(a) झारखण्ड जनक
(झारखण्ड अब्बा)
(b)भू पिता (धरती अब्बा)
(c) राष्ट्र पिता
(राष्ट्र अब्बा)
(d) विद्रोह जनक
(विद्रोह अब्बा)
23. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन
मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना (MLLY) के संदर्भ में
गलत है?
(a) लाभार्थी परिवार
के केवल दो बच्चे होने चाहिए
(b) लड़की को 18 वर्ष की होने से पहले
विवाह नहीं करना चाहिए
(c) स्कूल में पास
होकर निकलने तक उसे पढ़ाई में विराम नहीं लेना चाहिए
(d) योजना की सम्पूर्णता पर,
लड़की के 22 वर्ष उम्र में वह 2.05 लाख प्राप्त करने की हकदार है।
24. श्री शामेद शिखरजी को और कौन-से
रूप में भी जाना जाता है?
(a) पारसनाथ पहाड़ी
(b) कैनरी पहाड़ी
(c) टैगोर पहाड़ी
(d) फुलडुंगरी
25. बसंत पंचमी का त्योहार किस मौसम
के आगमन का अग्रदूत है?
(a) गर्मी
(b) सर्दी
(c) बरसात
(d) बसंत
26. जादुगुडा यूरेनियम खदान झारखण्ड
की निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(a) सिमडेगा
(b) खूंटी
(c) पूर्वी सिंहभूम
(d) रांची
27. झारखण्ड की प्रसिद्ध छठ पूजा किस
देवता की आराधना करने के लिए की जाती है?
(a) सूर्य
(b) चंद्रमा
(c) नदी देवता
(d) वन देवता
28. झारखण्ड की पहली राजभाषा कौन-सी
है?
(a) संथाली
(b) हिन्दी
(c) उड़ीया
(d) बंगाली
29. रांची म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (RMC) ने
किस बैंक की मदद से कर आयोजित करने के लिए ऑनलाइन
का भुगतान प्रणाली उद्घाटित किया है?
(a) HDFC बैंक
(b)AXIS बैंक
(c) ICICI बैंक
(d)भारतीय स्टेट
बैंक
30. फरवरी 1, 2016
की स्थिति के अनुसार झारखण्ड के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री कौन
है?
(a) श्रीमती नीरा
यादव
(b) श्री. राज
पालीवार
(c) श्री. रामचंद्र
चंद्रवंशी
(d) श्री. अमर कुमार बाउरी
31. निम्न में से कौन-सा झारखण्ड के
पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री के संदर्भ में गलत है?
(a) उन्हें बाबूलाल
मरांडी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में पहली बार एक कैबिनेट मंत्री पद पोर्टफोलियो मिला था।
(b) उन्हें 1975 के आपातकाल के दौरान
गिरफ्तार किया गया था।
(c) वे झारखण्ड के
दसवें मुख्यमंत्री हैं
(d) वे सिर्फ तीन बार विधान सभा के सदस्य रह चुके हैं।
32. निम्न में से कौन खेरवार विद्रोह
के नेताओं में से एक है?
(a) विष्णु मानाकि
(b) भागीरथ
(c) दुक्कन मानाकि
(d) भुक्कन सिंह
33. पुस्तक 'मरंग
घोड़ा नीलकंठ हुआ' के लेखक कौन हैं?
(a) महुआ मांझी
(b) विनोद कुमार
(c)जगदीश त्रिगुणायत
(d)नलिन वर्मा
34. निम्न में से किस सेवा को AWC's में
प्रदत्त नहीं किया जाता है?
(a) सेप्लिमेंट्री
न्युट्रिशन (SN)
(b) अनौपचारिक स्कूल
पूर्व शिक्षा
(c) जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता
(d) प्रतिरक्षा
35. भारत में राज्यों के गठन के
संबंध में झारखण्ड का स्थान क्या है?
(a) 27वां
(b) 28वां
(c) 29वां
(d) 26वां
36. संगीत के इन प्रकार में से
कौन-सा फागुन के महीने में गाया जाता है?
(a) प्रातकली
(b) अधरातिया
(c) झुमर
(d) फगुआ
6th जे.पी.एस.सी.
प्रारंभिक परीक्षा-2016 प्रथम-पत्र -I
1. झारखण्ड में वार्षिक वर्षा
अंतराल है
(a) 60 से 100 सेंटीमीटर के मध्य
(b) 100 से 200 सेंटीमीटर के मध्य
(c) 200 से 300 सेंटीमीटर के मध्य
(d) 300 सेंटीमीटर से
अधिक
2. संथाल परगना क्षेत्र को अति
प्राचीन काल में क्या कहा जाता था?
(a) नरीखंड
(b) मान-वर्जिका
(c) करतासिना
(d) इनमें से कोई
नहीं
3.सफा-होर आंदोलन किस आदिवासी समुदाय से
संबंधित है?
(a) मुंडा
(b) हो
(c) संथाल
(d) खड़िया
4.निम्नलिखित
में से कौन आदिम जनजाति है?
(a) कवर
(b) कोरा
(c) करमाली
(d) कोरवा
5.अंडी' और
'ओपोरतीपि' नाम
से प्रचलित विवाह किस आदिवासी समुदाय से संबंधित है?
(a) हो
(b) पहाड़िया
(c) मुंडा
(d) उराँव
6.शासक
पूरणमल के द्वारा निम्नलिखित में से किस मंदिर का निर्माण करवाया गया?
(a) राँची स्थित
जगन्नाथ मंदिर
(b)
देवघर स्थित शिव
मंदिर
(c) रांची स्थित
पहाड़ी शिव मंदिर
(d) इटखोरी स्थित
भद्रकाली मंदिर
7. महुआडांड़ अभयारण्य झारखण्ड के
किस जिले में है?
(a) पलामू
(b) कोडरमा
(c) चतरा
(d) लातेहार
8.'अंजन धाम' झारखण्ड
के किस जिले में है?
(a) गुमला
(b) गढ़वा
(c) गिरिडीह
(d) गोड्डा
9. झारखण्ड निवासी दीपसेन गुप्ता का
नाम किस खेल से जुड़ा हुआ है?
(a) तीरंदाजी
(b) बास्केटबॉल
(c) एथलेटिक्स
(d) शतरंज
10. मुंडा परंपरा का 'रिजगढ़' किस
स्थल से संबंधित है?
(a) रोहतासगढ़
(b)
बीजनगढ़
(c) पालीगढ़
Post a Comment