jpsc and jssc previous year questions with answer in hindi pdf download (10 अगस्त 2022)

 

jssc previous year questions with answer in hindi pdf download 

(इसमे jssc और jpsc द्वारा आयोजित पिछले exam का questions ,answer के साथ  है | जो आने वाली jpsc(pt) और jssc exam के लिए अत्यंत मत्वपूर्ण हो सकती है |)

jpsc and jssc previous year questions mind map


उप-समाहर्ता परीक्षा -
2013

1. झारखण्ड के किस जिले में गौतम बुद्ध वन्य जीवन अभयारण्य स्थित है?

(a) लातेहार

(b) हजारीबाग

(c) कोडरमा

(d) पलामू

2.उच्च न्यायालय के नयायाधीश की सेवानिवृत्ति की उम्र-सीमा... वर्ष है।

(a) 58

(b) 60

(c) 62

(d) 65

3. संथाली भाषा संविधान की 8वीं अनुसूची में वर्ष ..... में आई।

(a) 2001

(b) 2003

(c) 2002

(d) 2000

4. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना किस वर्ष शुरू की गई?

(a) 2005

(b) 2004

(c) 2001

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5.सरकार प्रत्येक वर्ष प्रत्येक विधायक को MLA स्कीम के तहत.... करोड़ रूपये देती है।

(a) 2

(b) 2.5

(c) 3.5

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. मुख्यमंत्री विकास योजना …..से सम्बन्धित है।

(a) राज्य के सर्वांगीण विकास

(b) गाँवों के शिक्षा विकास

(c) गाँवों में अन्न वितरण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. झारखण्ड टूरिस्ट होम स्टे स्कीम की शुरूआत कब हुई थी?

(a) 2004

(b) 2005

(c) 2009

(d) 2010

8. मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत प्रति प्लेट..... रू० की दर पर भोजन मुहैया कराया जाता है

(a) 6

(b) 5

(c) 4

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. झारखण्ड सरकार की घोषणा के तहत, स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन राशि 3,000 रु० से बढ़ाकर..... कर दी गई।

(a) 3,500 रु०

(b) 4,000 रु०

(c) 5,000 रु०

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना झारखण्ड सरकार से सम्बन्धित है?

(a) सभी लोगों के लिये शिक्षा

(b) लक्ष्मी लाडली योजना

(c) एन०सी०सी०कैप का प्रत्येक विद्यालय में होना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. निम्नलिखित में से झारखण्ड का कौन-सा प्रखण्ड PESA में सम्मिलित नहीं है?

(a) अनगड़ा

(b) बोआरीजोर

(c) भण्डरिया

(d) लेस्लीगंज

12. जनजातीय परामर्शी परिषद् के अध्यक्ष इनमें से कौन होते हैं?

(a) राज्यपाल

(b) मुख्यमंत्री

(c) जनजातीय मामलों के मंत्री

(d) इनमें से कोई नहीं

13…….. राज्य सरकार के प्रधान एवं डी०सी० को संप्रेषण द्वारा जोड़ने वाली कड़ी है।

(a) डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर

(b) डिविजन कमिश्नर

(c) डिविजनल कलेक्टर

(d) इनमें से कोई नहीं

14. .... म्युनिसिपल कॉपोरेशन का औपचारिक प्रधान होता है?

(a) म्युनिसिपल कमिश्नर

(b) मेयर

(c) वार्ड कमिश्नर

(d) इनमें से कोई नहीं

15. ब्रिटिश द्वारा तिलका माँझी को फाँसी दी गई थी-

(a) 1784 में

(b) 1785 में

(c) 1790 में

(d) 1783 में

16. झारखण्ड क्षेत्र स्वायत्त परिषद् का गठन हुआ था?

(a) 1996 में

(b) 1995 में

(c) 1994 में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. युल रूल, 1856 झारखण्ड के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए लागू किया गया था?

(a) कोल्हान

(b) पोरहाट

(c) संथाल परगना

(d) हजारीबाग

 

पंचम संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2013

1.एक राँची में कैथौलिक गिरजाघर की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1909

(b) 1910

(c) 1911

(d) 1912

2. झारखण्ड का सबसे ऊँचा जलप्रापात कौन-सा है, जहाँ जल 100 मीटर की ऊँचाई से गिरता है?

(a) हिरनी

(b) हुन्डरू

(c) लोध जलप्रपात

(d) जोन्हा

3. झारखण्ड में मुख्यतः कितने प्रकार की फसलें पैदा होती हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

4. 1857 की क्रांति में सम्पूर्ण सिंहभूम क्षेत्र में क्रांतिकारियों के थे?

(a) राजा दुर्जन साल

(b) राजा अर्जुन सिंह

(c) ठाकुर विश्वनाथ शाही

(d) टिकैत उमराव सिंह

5. टाना भगत आन्दोलन की शुरूआत कब हुई थी?

(a) अप्रैल 1912

(b) अप्रैल 1913

(c) अप्रैल 1914

(d) अप्रैल 1915

6. संविधान सभा में छोटानागपुर के इनमें से कौन-से आदिवासी नेता सदस्य थे?

(a) एन० ई० होरो

(b) जयपाल सिंह

(c) सुशील कुमार बागे

(d) कार्तिक उराँव

7. 'बिरहोर' का शाब्दिक अर्थ क्या है?

(a) जंगल का आदमी

(b) प्रकृति-प्रेमी आदमी

(c) पवित्र आदमी

(d) आम आदमी

8. 'Lac' शब्द की उत्पति संस्कृत के किस शब्द से हुई है?

 (a) यक्ष

(b) लक्ष

(c) तक्ष

(d) दक्ष

9. झारखण्ड में टाटा आयरन एंड स्टील कम्पनी की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1905

(b) 1906

(c) 1907

(d) 1908

10. झारखण्ड के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

(a) रामा जोइस

(b) सैय्यद सिब्ते राजी

(c) वेद मरवाह

(d) प्रभात कुमार

11. छोटानागपुर का क्षेत्र ब्रिटिश शासन के अंतर्गत कब आया था?

(a) 1764

(b) 1765

(c) 1772

(d) 1773

12. संथाल परगना काश्तकारी कानून कब लागू हुआ?

(a) 1856

(b) 1857

(c) 1858

(d) 1859

13. छोटानागपुर में विल्किंसन कानून कब लागू हुआ?

(a) 1834

(b) 1835

(c) 1836

(d) 1837

14. छोटानागपुर काश्तकारी कानून कब लागू हुआ था?

(a) 1905

(b) 1906

(c) 1907

(d) 1908

15. सोहराय किस जनजाति का सबसे बड़ा त्योहार है ?

(a) बिरहोर

(b) संथाल

(c) मुंडा

(d) ओराँव

16. पारसनाथ पहाड़ी की ऊँचाई कितनी है?

(a) 4380 फुट

(b) 4480 फुट

(c) 4580 फुट

(d) 4680 फुट

17. झारखण्ड में आदिवासियों के फूलों के त्योहार का नाम क्या है?

(a) टुसु

(b) बाहा

(c) सरहुल

(d) करमा

18. झारखण्ड के किस नृत्य-शैली को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय प्रसिद्धि मिली है?

(a) पइका

(b) जदुर

(c) जतरा

(d) छऊ

19. झारखण्ड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(a) शिबू सोरेन

(b) मधु कोड़ा

(c) बाबूलाल मरांडी

(d) अर्जुन मुण्डा

20. हिन्दू भाद्रपद मास में जनजातियों की कौन-सी पूजा होती है?

(a) रामनवमी

(b) सरहुल

(c) करमा

(d) सोहराय

21. संथालों में गाँव के प्रधान को क्या कहते हैं?

(a) महतो

(b) पड़हा

(c) मुखिया

(d) माँझी

22.'धुमकुरिया' किस जनजाति की सामाजिक संस्था है?

(a) उराँव

(b) कुडुख

(c) मुंडा

(d) संथाल

23. हजारीबाग का सूरजकुंड झारखण्ड का सबसे ज्यादा गरम पानी का स्रोता है। इसका तापमान क्या है?

(a) 80°C (182 °F)

(b) 84 °C (186 °F)

(c) 88°C (190 °F)

(d) 92 °C (194 °F)

24. छोटानागपुर में फुसफुस' बलुआ मिट्टी किस क्षेत्र में पायी जाती है?

(a) दामोदर घाटी क्षेत्र

(b) सिंहभूम क्षेत्र

(c) कोयलकारो क्षेत्र

(d) पलामू क्षेत्र

25. दामोदर घाटी निगम की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1945

(b) 1946

(c) 1947

(d) 1948

26. किस फिल्म की पृष्ठभूमि झारखण्ड से संबंधित है?

(a) बैण्ड बाजा बारात

(b) लंच बॉक्स

(c) गैंग्स ऑफ वासेपुर

(d) फिराक

27. बिरला तकनीकी संस्थान झारखण्ड के किस शहर में स्थित है?

(a) राँची

(c) बोकारो

(b) धनबाद

(d) जमशेदपुर

 

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित महिला पर्यवेक्षिका परीक्षा 2014 

1. भारत में लाह के उत्पादन में झारखण्ड का स्थान कौन-सा है?

(a) दूसरा

(b) पहला

(c) तीसरा

(d) चौथा

2. झारखण्ड सरकार की 'कन्यादान योजना' के तहत कितनी राशि दी जाती है?

(a) 15000

(b) 100000

(c) 5000

(d) 10000

3.इनमें से कौन 1857 विद्रोह के साथ जुड़ा हुआ है?

(a) गंगा नारायण

(b) नारायण सिंह

(c) शेख भिखारी

(d) बिरसा मुण्डा

4. चेरो विद्रोह कब हुआ था?

(a)1901-02

(b) 1834-35

(c) 1800-19

(d) 1912-13

5. नतुउ नृत्य किस प्रकार का नृत्य है?

(a) पुरुष क्षेत्र

(b) महिला क्षेत्र

(c) पुरुष-महिला

(d) पशु नृत्य

6. झारखण्ड सरकार के इनमे से किस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों में साइकिल वितरित की जाती है?

(a) साइकिल वितरण कार्यक्रम

(b) शिक्षा उन्नति कार्यक्रम

(c) शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम

(c) जनजातिय विकास कार्यक्रम

7. 1989 में अंग्रेजों के खिलाफ हथियार उठानेवाला पहला संथाल नेता कौन था ?

(a) सीडो मुर्मू

(b) भागीरथी मांझी

(c) बाबा तिलका मांझी

(d) दुखन मानकी

8. झारखण्ड के पहले राज्यपाल कौन थे?

(a) अर्जुन मुण्डा

(b) बाबू लाल मरांडी

(c) वेद मरवाह

(d) प्रभात कुमार

9. 2012-13 में किस क्षेत्र ने वर्तमान मूल्यों पर झारखण्ड के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 43.7 प्रतिशत का योगदान दिया ?

(a) प्राथमिक क्षेत्र

(b) माध्यमिक क्षेत्र

(c) तृतीयक क्षेत्र

(d) आईटी क्षेत्र

10. झारखण्ड एक राज्य कब बना?

(a) 15 नवम्बर, 2000

(b) 15 नवम्बर, 2001

(c) 14 नवम्बर, 2001

(d) 14 नवम्बर, 2002

11. इनमें से कौन-सा स्थान झारखण्ड में तांबे की खानों के लिए प्रसिद्ध है?

(a) घाटशिला

(b) लोहरदगा

(c) रांची

 (d) धनबाद

12. झारखण्ड अपनी पंचवर्षीय योजना में ग्रामीण आबादी के लिए प्रभावी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए 2005 के बाद से कौन-सी योजना कार्यान्वित कर रहा है?

(a) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन

(b) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम

(c) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम

(d) प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना

13. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की पुरुष साक्षरता दर क्या है?

(a) 76.84%

(b) 67.00%

(c) 70.67%

(d) 67.45%

14. भूमिज विद्रोह के नेता कौन थे?

(a) तिलका मांझी

(b) बिरसा मुण्डा

(c) गंगा नारायण सिंह

(d) गणपत राय

15. इनमे से कौन--सा झारखण्ड का पहला कृषि विश्वविद्यालय है?

(a) विनोबा भावे विश्वविद्यालय

(b) बिरसा कृषि विश्वविद्यालय

(c) झारखण्ड राय विश्वविद्यालय

(d) झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय

16. झारखण्ड में स्वतंत्रता के लिए संघर्ष में खेरवाड़ आंदोलन किसके नेतृत्व में हुआ था?

(a) भागीरथी मांझी

(b) दुखन मानकी

(c) गंगा नारायण

(d) जयपाल सिंह मुण्डा

17. डोमकच क्या है?

(a) एक तरह का लोकनृत्य

(b) एक प्रकार का त्यौहार

(c) एक जनजाति समूह

(d) एक प्रकार का लोकगीत

18. सिधू-कान्हू किस विद्रोह से संबंद्ध थे?

(a) संथाल विद्रोह

(b) मुंडा विद्रोह

(c) खेरवाड़ विद्रोह

(d) चौर विद्रोह

19. हिंदू कैलेंडर के अनुसार सरहुल कब मनाया जाता है?

(a) श्रावण

(b) फाल्गुन

(c) वैशाख

(d) चैत्र

20. छोटानागपुर किरायेदारी अधिनियम कब पारित किया गया था?

(a) 1930

(b) 1918

(c) 1932

(d) 1908

21. झारखण्ड सबसे बड़े इस्पात संयंत्रों के घर से देश में इस्पात उत्पादन का कितना प्रतिशत आता है?

(a) 17.60%

(b) 23.40%

(c) 15.30%

(d) 25.50%



लेख डाउनलोड करें 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
close