Jssc exam previous year question with answer (Jssc exam पिछले वर्ष के प्रश्न उत्तर के साथ)
JPSC (PT) +JSSC के लिए
बहुत महत्वपूर्ण
विगत परीक्षाओं में पुछे गए
प्रश्नों का हल (झारखण्ड
से सम्बन्धित प्रश्न)
उप-समहर्त्ता परीक्षा-2006
1. दामोदर घाटी
परियोजना में कुल कितने बांध हैं?
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 8
2. चांडिल डैम किस
नदी पर है?
(a) सोन
(b) कोयल
(c) दामोदर
(d) स्वर्णरेखा-खरकई
3. झारखण्ड के किस
जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र है?
(a) चतरा
(b) पलामू
(c) हजारीबाग
(d) राँची
4. झारखण्ड राज्य
में कहां 'साइन्स सिटी'
की स्थापना की जा रही है?
(a) जमशेदपुर
(b) राँची
(c) बोकारो
(d) हजारीबाग
5. झारखण्ड राज्य
में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई?
(a) 2003
(b) 2002
(c)
2004
(d) 2005
6. 'मुख्यमंत्री
कन्यादान योजना' झारखण्ड में किस
जिले में आरंभ हुई है?
(a) पलामू
(b) सरायकेला
(c) जामताड़ा
(d) इनमें से कोई
नहीं
7. झारखण्ड में किस
स्थान पर 'औद्योगिक विकास
केन्द्र' की स्थापना की गयी है?
(a) राँची-धनबाद
(b) बरही-
हजारीबाग
(c) नामकुम-राँची
(d) तुपुदाना- राँची
8. झारखण्ड सरकार को
सर्वाधिक आय किस क्षेत्र से प्राप्त होता है?
(a) वाणिज्य कर
(b) निबंधन
(c) खनन एवं वन
(d) परिवहन
9. झारखण्ड राज्य
में कितने पोलिटेक्निक एवं खनिज संस्थान हैं?
(a) 10
(b) 9
(c) 8
(d) 7
(*13 )
10. झारखण्ड राज्य
में डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय सहित कितने विश्वविद्यालय हैं?
(a) 8
(b) 7
(c) 9
(d) 5
11. लड़कियों का
स्नातकोत्तर तक की निःशुल्क शिक्षा के लिए झारखण्ड सरकार ने निर्णय लिया :
(a) 21 मई, 2003 को
(b) 21 मई, 2004 को
(c) 21 मई, 2005 को
(d) 21 मई, 2002 को
12. झारखण्ड राज्य
में कितनी वृहत् सिंचाई परियोजनाएं हैं?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 6
13. 'झारखण्ड विजन 2010'
में कितन सूत्र हैं?
(a) 27
(b) 25
(c) 20
(d) 28
14. वर्तमान में
झारखण्ड विधान सभा में कितनी सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है?
(a) 12
(b) 8
(c) 10
(d) 6
(*9 सिट )
15. झारखण्ड की
अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है:
(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) वन
(d) खनन
16. वर्तमान में
झारखण्ड राज्य में निर्धनता उन्मूलन एवं रोजगार सृजन से संबंधित कितनी योजनाएं चल रही
हैं?
(a) 10
(b) 12
(c) 9
(d) 8
17. झारखण्ड की नयी
औद्योगिक नीति कब अधिसूचित की गयी?
(a) 1 मार्च, 2001
(b) 1 अगस्त,2001
(c) 1 फरवरी,
2001
(d) 1 अप्रैल,
2002
18. झारखण्ड राज्य के
गठन के बाद चार नये जिले बनाये गये:
(a) राजमहल, लातेहार, घाटशिला, चक्रधरपुर
(b) मधुपुर, सिमडेगा, बरही, सरायकेला-खरसावां
(c) ढालभूम, रामगढ़, खूंटी, नगरउटारी
(d) लातेहार, सिमडेगा, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां
19. झारखण्ड में
राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई है
(a) 1600 किमी.
(b) 2711 किमी.
(c) 1987 किमी.
(d) 2098 किमी.
(*1859.16 किमी.)
20. दामिने-इ-कोह'
की कब घोषणा हुई?
(a) 1822
(b) 1823
(c)
1824
(d) 1825
21. झारखण्ड
क्षेत्रीय स्वायत्त परिषद का गठन कब हुआ था?
(a) 9 जून, 1995
(b) 9 जून,
1996
(c) 15 जून, 1995
(d) 19 जून,
1996
( *9
august,1995)
22. ब्रिटिश के
विरूद्ध उरांव विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(a) बुद्धो
भगत
(c) कान्हू-भगत
(b) जतरा भगत
(d) रावल भगत
23. 'राजमहल ट्रैप'
झारखण्ड के किस भाग में स्थित है?
(a) उत्तर-पश्चिमी
भाग में
(c) दक्षिणी-पूर्वी
भाग में
(b) उत्तरी भाग में
(d) उत्तर-पूर्वी
भाग में
जेपीएससी सहायक परीक्षा- 2007
1. नागवंशी राजा ने
सर्वप्रथम नवरत्न नामक पंचमंजिला भवन का निर्माण कहां करवाया था?
(a) पालकोट
(b) रातु
(c) दोयसा
(d) नागफेनी
2. नागवंशी परिवार का
मुख्यालय दोयसा स्थानांतरित हुआ:
(a) दोयसा को अभिशप्त
घोषित किया गया।
(b) जल की कमी थी
(c) दोयसा
में युद्ध में पराजित हुए
(d) जंगली जानवरों का डर था
(a) रामगढ़
(b) पदमा
(c) इचाक
(d) हजारीबाग
4. गिरिडीह जिले के
किस स्थान पर श्वेताम्बरी जैनियों का तीर्थस्थल है?
(a) मधुवन
(b) मीरजागंज
(c) राजधनवार
(d) इनमें से कोई
नहीं
5. झारखण्ड की हाईडल
पावर प्रोजेक्ट किस स्थान पर है?
(a) तिलैया
(b) तेनुघाट
(c) चन्द्रपुरा
(d) मसानजोर
6. पालकोट आश्रयणी
किस जिले में स्थित है?
(a) राँची
(b) गुमला
(c) लोहरदगा
(d) लातेहार
7. किस वन्य प्राणी
आश्रयणी की घोषणा झारखण्ड में 1955 में की गयी थी?
(a) हजारीबाग
(b) पालकोट
(c) बेतला
(d) चाईबासा
8. झारखण्ड में
वर्षा आश्रित चावल अनुसंधान केन्द्र कहां अवस्थित है?
(a) दुमका
(b) राँची
(c) हजारीबाग
(d) चतरा
9. छिन्नमस्तिका
मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) दामोदर
(b) दामोदर-भैरवी
(भेड़ा)
(c) स्वर्णरेखा
(d) दामोदर - बराकर
10. झारखण्ड में
प्रखण्डों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 210
(b) 260
(c) 213
(d) 214
सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं अंकेक्षण पदाधिकारी परीक्षा - 2007
1. झारखण्ड राज्य के 14 लोक सभा सीटों में कितने अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
2. झारखण्ड में साक्षरता की दर जो 2001 में 54.13 प्रतिशत थी, वह 2011 में बढ़कर कितनी प्रतिशत हो गयी?
(a)
66.4
(b) 72.2
(c) 73.4
(d) 78.4
3. जूट की भांति
झारखण्ड राज्य में उत्पादित रेशे को क्या कहा जाता है?
(a) पटसन
(b) सनई
(c) मेस्टा
(d) इनमें से कोई
नहीं
4. झारखण्ड की किस महिला खिलाड़ी ने गुवाहाटी में आयोजित वर्ष 2007 के राष्ट्रीय खेल में अपने ही राज्य की खिलाड़ी को हरा कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया?
(a) झानू हांदसा
(b) मंजुधा
सोय
(c) डोला बनर्जी
(d) इनमें से कोई
नहीं
5. झारखण्ड राज्य की कुल 86.45 लाख की अनुसूचित जनजातीय आबादी में आदिम जनजातियों की कुल संख्या कितनी है?
(a)
1.92 लाख
(b) 1.87 लाख
(c) 2.04 लाख
(d) 1.73 लाख
6. झारखण्ड राज्य में निम्नलिखित में से कौन से दो जिले पूर्णत: अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं?
(a) पाकुड़ और दुमका
(b) देवघर और गोड्डा
(c) गुमला
और लोहरदगा
(d) पूर्वी सिंहभूम
और पश्चिमी सिंहभूम
7. संथाल विद्रोह कब
हुआ था ?
(a) 1805
(b)
1855
(c) 1860
(d) 1880
8. झारखण्ड में कुल
मान्य अनुसूचित जनजातियां कितनी है?
(b) 25
(a) 20
(c) 32
(d) 35
बाजार पर्यवेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2007
1. शंख नदी का उदगम
स्थल है:
(a) गुमला
(b) राँची
(c) धनबाद
(d) गोड्डा
2. निम्न में कौन-सा
राज्य झारखण्ड का पड़ोसी नहीं है:
(a) मध्य
प्रदेश
(b) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
(c) उड़ीसा
3. मलेर किससे
संबंधित है?
(a) सौरिया
पहाड़िया
(b) बिरहोर
(c) उरांव
(d) भूमिज
4. मैथन डैम कब एवं
किस नदी पर बना?
(a) दामोदर- 1953
(b) बोकारो - 1955
(c) पंचेत-1956
(d) बराकर-
1958
5. 2011 की जनगणना के
अनुसार झारखण्ड की आबादी के संबंध में निम्न में से कौन -सा सही है:
(a) 3 करोड़ 65 लाख
(b) 2 करोड़ 28 लाख
(c) 2 करोड़ 50 लाख
(d) 3 करोड़
29 लाख
6. झारखण्ड का
सर्वाधिक गर्म कुंड जिसे सूर्यकुंड कहा जाता है, कहां स्थित है?
(a) राँची
(b) हजारीबाग
(c) धनबाद
(d) बोकारो
7. झारखण्ड में
वनक्षेत्र का प्रतिशत इसके कुल क्षेत्र का कितना है?
(a)
29.95 प्रतिशत
(b) 35 प्रतिशत
(c) 38 प्रतिशत
(d) 42.05 प्रतिशत
8. किरिंग बापला किस
आदिवासी से संबंधित है?
(a) संथाल
(b) संथाल
(c) हो
(d) थारू
9. झूम किससे
संबंधित है?
(a) पहाड़िया
(b) बिरहोर
(c) बैगा
(d) भूमिज
10. बिरसा मुंडा का
जन्म हुआ था :
(a) 10 अक्टूबर,
1854
(b) 15 सितम्बर,
1860
(c) 15 नवम्बर, 1875
(d) 15 दिसम्बर,
1890
11. 2001 की जनगणना के
अनुसार झारखण्ड का लिंगानुपात है :
(a) 1040
(b) 941
(c) 904
(d) 832
12. अंदी और ओपरतिपी
नाम से प्रचलित विवाह निम्न में किससे संबंधित है?
(a) उरांव
(b) मुंडा
(c) हो
(d) पहाड़िया
13. झारखण्ड का
क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना है?
(a)
2.42 प्रतिशत
(b) 3 प्रतिशत
(c) 4 प्रतिशत
(d) 5 प्रतिशत
14. झारखण्ड में कृषि
कार्य में कितने प्रतिशत भूमि का उपयोग होता है?
(a) 23
प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 35 प्रतिशत
(d) 20 प्रतिशत
15. घुमकुड़िया
निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) संथाल
(b) मुंडा
(c) हो
(d) उरांव
(a)
26.20 प्रतिशत
(b) 23 प्रतिशत
(c) 35 प्रतिशत
(d) 40 प्रतिशत
17. रूबी श्रेणी के
अबरख का उत्पादन झारखण्ड के किन जिलों में होता है?
(a) गोड्डा- देवघर
(b) पाकुड़- साहेबगंज
(c) गिरिडीह-
कोडरमा
(d) धनबाद- बोकारो
18. वर्तमान में
झारखण्ड में कृषि श्रमिकों का प्रतिशत कितना है?
(a) 39.52 प्रतिशत
(b) 45
प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 30.10 प्रतिशत
Post a Comment