jssc previous year question paper with answer in hindi pdf download(jssc पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र हिंदी में उत्तर के साथ पीडीएफ डाउनलोड)

 

jssc previous year question paper with answer in hindi pdf download



JPSC(PT) और JSSC में पूछे गये विगत प्रश्नों का संग्रह जो की आने वाले परीक्षा के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण :-   


तृतीय संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2008 का हल प्रश्न

1. राष्ट्रीय जीडीपी (2007) में झारखण्ड का योगदान कितना है?

(a) 6 प्रतिशत

(b) 10 प्रतिशत

(c) 2.6 प्रतिशत

(d) 3.25 प्रतिशत

(राज्य विधानसभा में झारखंड के FM. श्री रामेश्वर उरांव द्वारा पेश किया गया आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22, चालू वित्त वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था में 8.8 की वृद्धि की उम्मीद करता है।)

2. जनगणना 2011 के अनुसार झारखण्ड की जनसंख्या भारत के कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?

(a) 2.72 प्रतिशत

(b) 4 प्रतिशत

(c) 3.12 प्रतिशत

(d) 3.01 प्रतिशत

3. झारखण्ड राज्य के गठन के बाद कितने नये जिलों का गठन किया गया है?

(a) चार

(b) छः

(c) आठ

(d) पांच

4. झारखण्ड में प्रखंडों की कुल संख्या कितनी है?

(a) 260

(b) 163

(c) 270

(d) 510

5. झारखण्ड की साक्षरता दर है:

(a) 66.4 प्रतिशत

(b) 52.11 प्रतिशत

(c) 55.6 प्रतिशत

(d) 57.6 प्रतिशत

 

प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2008.

1. झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ ?

(a) 15 नवम्बर, 2000

(b) 15 नवम्बर, 2001

(c) 15 नवम्बर, 2002

(d) 15 नवम्बर, 2003

2. झारखण्ड विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या है:

(a) 81

(b) 82

(c) 75

(d) 90

3. 'तिलैया डैम' किस नदी पर स्थित है?

(a) बराकर

(b) कोयल

(c) दामोदर

(d) स्वर्णरेखा

4. कोयलकारो जल विद्युत परियोजना किस राज्य में है?

(a) बिहार

(b) उड़ीसा

(c) झारखण्ड

(d) बिहार-झारखण्ड

5. 'सिकनी कोयला परियोजना' झारखण्ड के किस जगह में स्थित है?

(a) राँची

(b) लातेहार

(c) जमशेदपुर

(d) पलामू

 

राजकीयकृत उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2009

1. झारखण्ड राज्य का गठन किस वर्ष हुआ था?

(a) 2001

(b) 2004

(c) 2000

(d) 1999

2. इनमें से कौन सा एक लोक नृत्य झारखण्ड का नहीं है?

(a) पइका

(b) घूमर

(c) नटुआ

(d) छऊ

3. झारखण्ड में अनुसूचित जनजाति कितनी प्रतिशत है?

(a) 26.2 प्रतिशत

(b) 30.6 प्रतिशत

(c) 28.2 प्रतिशत

(d) 29.4 प्रतिशत

4. झारखण्ड में कितने (डीम्ड विश्वविद्यालय छोड़कर) विश्वविद्यालय हैं?

(a) 5

(b) 6

(c) 8

(d) 7

5. झारखण्ड राज्य अपनी दक्षिणी सीमा किस राज्य के साथ बांटता है?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) उत्तर प्रदेश

(c) छत्तीसगढ़

(d) उड़ीसा

6. कोयला भण्डार में झारखण्ड का कौन सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

7. झारखण्ड बनते समय राज्य में कितने जिले थे?

(a) 18

(b) 20

(c) 22

(d) 24

8. झारखण्ड में कितने जनजातीय समूह हैं ?

(a) 30

(b) 31

(c) 32

(d) 33

9. इनमें से कौन सा विश्वविद्यालय एक डीम्ड विश्वविद्यालय है ?

(a) राँची विश्वविद्यालय

(b) सिदो कान्हू विश्वविद्यालय

(c) बिरसा कृषि विश्वविद्यालय

(d) बी.आई.टी. मेसरा

10. झारखण्ड का पहला मुख्यमंत्री कौन था?

(a) अर्जुन मुण्डा

(b) शिबू सोरेन

(c) बाबूलाल मरांडी

(d) मधु कोड़ा

11. इनमें से कौन सी झारखण्ड की चित्रकला शैली है?

(a) मधुबनी

(b) जादू पतिया

(c) तंजौर

(d) कालीघाट

12. भारत में सबसे पहले लोहा और इस्पात कारखाना कहां खुला था?

(a) जमशेदपुर

(b) दुर्गापुर

(c) बोकारो

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

13. विद्यालय में बच्चों को लाने के लिए झारखण्ड में कौन सी योजना चलायी गयी थी?

(a) ऑपरेशन फ्लड

(b)पल्स पोलियो अभियान

(c) मिड-डे मील

(d)ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड

14. 'खरवार आंदोलन' का नेतृत्व किसने किया था?

(a) भागीरथी मांझी

(b) गनपत राय

(c) बुद्ध वीर

(d) विश्वनाथ शाहदेव

15. इनमें से कौन सा झारखण्ड में हैं?

(a) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान

(b) बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(c) बेतला राष्ट्रीय उद्यान  

(d) भालूकपोंग राष्ट्रीय उद्यान

 

जनसेवक नियुक्ति परीक्षा 2012

1. कुंदा मेला निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ आयोजित किया जाता है?

(a) प्रतापपुर

(b) हंटरगंज

(c) सिमरिया

(d) दरभंगा

2. निम्नलिखित कॉलेजों में से कौन सा जमशेदपुर में स्थित है?

(a) एम जी एम मेडिकल कॉलेज

(b) पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज

(c) राजेन्द्र मेडिकल कॉलेज

(d) सूर्य मुक्ति दिनेश आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज

3. गोड्डा, देवघर, दुमका जिले झारखण्ड के कौन से निम्नलिखित डिवीजन के भाग है?

(a) उत्तरी छोटानागपुर

(b) कोल्हान

(c) पलामू

(d) संथाल परगना

4. झारखण्ड के लातेहार जिले में कौन-सा पर्यटन स्थल स्थित हैं?

(a) सूर्य मंदिर

(b) नेतरहाट

(c) राजरप्पा मंदिर

(d) बाबा बैद्यनाथ मंदिर

5.झारखण्ड में कितने राज्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं?

(a) 75

(b) 77

(c) 81

(d) 85

6. किस वर्ष में भारतीय संसद ने झारखण्ड को अलग राज्य के रूप में बिहार पुनर्गठन का विधेयक पारित किया था?

(a) 1998

(b) 2000

(c) 2001

(d) 2002

7. राजा जय सिंह जिन्होंने खुद को 13 वीं सदी में झारखण्ड का शासक घोषित कर दिया था जो निम्न में से राज्य के थे?

(a) बंगाल

(b) दिल्ली

(c) उड़ीसा

(d) राजस्थान

8. निम्नलिखित में से कौन से शहर को TISCO और TELCO शहर के रूप में जाना जाता है?

(a) राँची

(b) बोकारो

(c) धनबाद

(d) जमशेदपुर

9. प्रसिद्ध टैगोर हिल निम्नलिखित कौन से शहर की सरहद पर स्थित है?

 (a) राँची

(b) पलामू

(c) दुमका

(d) गढ़वा

10. केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान के संस्थान झारखण्ड में कहाँ स्थित है?

(a) जमशेदपुर

(b) राँची

(c) कांके

(d) धनबाद

11. झारखण्ड में सरहुल किस के रूप में जाना जाता है?

(a) एक आभूषण

(b) एक उत्सव

(c) एक नदी

(d) राज्य पक्षी

12. निम्नलिखित कौन से त्योहारों के दौरान, जनजाति महिलाए पूरे दिन पुरुष के कपड़े पहन कर पशुओं का शिकार करती हैं?

(a) कर्मा

(b) सोहराय

(c) छठ पूजा

(d) मुक्का सेन्द्रा

13. जनवरी 2010 से सितंबर, 2011 झारखण्ड के राज्य में एम.ओ.हसन फारूक मेरीकर ने निम्नलिखित में से कौन सा पद धारण किया था?

(a) मुख्यमंत्री

(b)राज्यपाल

(c) वित्त मंत्री

(d)चीफ जस्टिस

14. निम्न में से कौन सी स्वर्णरेखा नदी की मूल जगह है?

(a) राजमहल हिल्स

(b) छोटानागपुर पठार

(c) बन्स हिल्स

(d) दुधवा हिल्स

15. जनगणना 2011 के अनुसार झारखण्ड में साक्षरता दर क्या है ?

(a) 65.20%

(b) 66.40%

(c) 68.45%

(d) 70.92%

16. जनगणना 2011 के अनुसार झारखण्ड में सेक्स-अनुपात क्या है?

(a) 896

(b) 940

(c) 949

(d) 965

17. जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा जिला झारखण्ड में सबसे अधिक आबादी वाला जिला है?

(a) राँची

(b) धनबाद

(c) बोकारो

(d) गिरिडीह

18. निम्नलिखित में से झारखण्ड में किस स्थान पर उच्च न्यायालय स्थित है?

(a) बोकारो

(b) धनबाद

(c) राँची

(d) जमशेदपुर

19. झारखण्ड में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ आयोजित किया गया?

(a) राँची

(b) जमशेदपुर

(c) धनबाद

(d) हजारीबाग

20. झारखण्ड में 'ठेकुआ' किस रूप में जाना जाता है?

(a) मिठाई

(b) एक हथियार का नाम

(c) संगीत का प्रकार

(d) विवाह समारोह

21. झारखण्ड में 2011 में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेल के दौरान निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने खेल मशाल जलाई?

(a) एम एस धोनी

(b) सेल्वानस डुंगडुंग

(C) सौरभ तिवारी

(d) दीपिका कुमारी

22. निम्न में से कौन से त्योहार को झारखण्ड में बीज बोने के त्योहार के रूप में जाना जाता है?

(a) करम

(b) रोहीन

(c) बन्धना

(d) मकर/तुसुपरब

23. बिरसा मुण्डा कौन थे?

(a) संगीतकार

(b) पेंटर

(c) आदिवासी नेता

(d) लोक नर्तक






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
close